खबर फिली – Singham Again में अगर नहीं दिखा सलमान खान का जलवा, तो फैन्स के साथ हो जाएगा बड़ा खेल – #iNA @INA

Rohit Shetty के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) पर मेकर्स ने कई बड़े-बड़े दांव खेले हैं. फिर चाहे वो फिल्म को हिट करवाने के लिए 8-8 बड़े सितारों को साथ लाना हो या फिर कहानी के साथ सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो का सस्पेंस हो. पिछले लंबे वक्त से ये चर्चा जारी है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ में सुपरस्टार सलमान का खास कैमियो हो सकता है. हालांकि इस खबर के सही होने के कोई पक्के सबूत अभी तक मिले नहीं है. लेकिन रोहित की कुछ हरकतों को देखकर लगता है कि ये सच भी हो सकता है.

बीते दिनों रोहित शेट्टी ‘सिकंदर’ (Sikandar) के सेट पर सलमान से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात के पीछे की खास वजह ‘सिंघम अगेन’ में उनका कैमियो निकलकर आया. कहा गया कि डायरेक्टर रोहित फिल्म को लेकर सलमान से खास डिस्कशन कर रहे थे. इस बातचीत का सिलसिला करीब आधे घंटे तक चला. ऐसे में माना जा रहा है कि भाईजान का कैमियो ही इस फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस हो सकता है.

क्या सलमान खान होंगे ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा?

हालांकि ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर से फिल्म की पूरी कहानी का पता चल जाता है. ऐसे में सवाल ये है कि अब फिल्म देखने के लिए बचा ही क्या है. रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के किरदारों की जानकारी तो ट्रेलर में ही दे डाली है. अब फिल्म में कोई सस्पेंस ही नहीं होगा, तो दर्शकों को पिक्चर देखने में क्या ही मजा आएगा. वहीं रोहित शेट्टी पिछले कई सालों से लगातार ये कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से सलमान खान को वो अपनी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाएं.

‘सिंघम फ्रेंचाइजी’ से है सलमान का खास कनेक्शन

दरअसल रोहित ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ‘सिंघम’ सलमान की ‘वांटेड’ को देखने के बाद बनाने का फैसला किया था. यानी कॉप फिल्मों का आइडिया डायरेक्टर को भाईजान की पुलिसगिरी देखने के बाद आया. ऐसे में वो शुरुआत से चाहते आए हैं कि सलमान का कॉप अवतार उनकी फिल्म में भी दिखे. वहीं बीते कुछ साल पहले रोहित ने सलमान से वादा भी लिया था कि वो एक बार उनकी फिल्म में जरूर काम करेंगे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करके सलमान अपना वादा निभा सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News