खबर फिली – Singham Again Box Office Collection Day 9: अजय देवगन की 200 करोड़ी फिल्मों की क्लब में जल्द शामिल होगी ‘सिंघम अगेन’, कमाई में आई उछाल – #iNA @INA

इस दिवाली रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स के सभी हीरो को एक साथ बड़े स्क्रीन पर ला दिया था, जिसके बारे में सुनने के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट थीं. 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई, जो कि एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है. रिलीज के नौवें दिन फिल्म की कमाई ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी.

रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ इस बार काफी पावर पैक के साथ बड़े पर्दे पर दिखी. दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर अच्छा रिएक्शन दिया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत और भी कई बड़े कलाकार शामिल हैं. ‘सिंघम अगेन’ की ओपनिंग ही काफी लाजवाब थी. हा की बात करें तो दूसरे हफ्ते के वीकेंड में फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

जल्द 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ ने नौवें दिन 11.5 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की कमाई की है. हालांकि, इससे पहले कलेक्शन के मामले में इसमें गिरावट आ रही थी, पहले हफ्ते ‘सिंघम अगेन’ ने 173 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अभी तक ‘सिंघम अगेन’ ने इंडिया में 192.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म दसवे दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

किन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई?

अजय देवगन की ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की बात करें तो, उनकी टॉप कलेक्शन में ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘दृश्यम 2’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. ये सारी फिल्में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ भी इस लिस्ट में शामिल होने वाली है. 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थी, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science