खबर फिली – Singham Again Dialogue: मर्द का बच्चा होता तो…ये नए भारत का नया कश्मीर है, सिंघम अगेन के ये 9 डायलॉग हिलाकर रख देंगे – #iNA @INA

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और करीना कपूर खान की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज़ हो गई है. फिल्म के शुरुआती रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म देखने वाले इसे ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म है तो फाइट सीक्वेंस तो लोगों का दिल जीत ही लेगी, ये सब मान रहे थे. और ऐसा हुआ भी है. पर फिल्म के डायलॉग ने और भी इम्प्रेस किया है. अजय देवगन के हिस्से कुछ दमदार डायलॉग आए हैं.

सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के डायलॉग भी पसंद किए गए थे. मगर इस बार रोहित शेट्टी और अजय देवगन फिल्म को अगले लेवल पर ले गए हैं. यही वजह है कि डायलॉग बाज़ी भी अगले लेवल पर ही दिखी है. अजय के डायलॉग्स पर थिएटर में उनके जबरा फैन्स खूब तालियां पीट रहे हैं. आइए आपको फिल्म के कुछ डायलॉग्स बताते हैं.

सिंघम अगेन डायलॉग्स

  • अगर अवनि के लिए नहीं आया मैं तो सिंघम असली मराठा नहीं- अजय देवगन
  • मर्द का बच्चा होता तो सीधा वार करता…औरत को कवच बना कर नहीं लड़ता- अजय देवगन
  • अगर मेरी बीवी को कुछ हुआ तो तेरे दादा की गर्दन काट कर लाल किले पर लटका दूंगा- अजय देवगन
  • जान देने से जान लेने तक, जो भी काम है, समझो हो गया- रणवीर सिंह
  • शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही- दीपिका पादुकोण
  • वो आग का तूफान है जो तुझे और तेरे हिंदुस्तान के घमंड को चूर चूर कर देगा- जैकी श्रॉफ
  • ‘पत्थर मारना ओल्ड फैशन है. ये नए भारत का नया कश्मीर है. हम सब आपके साथ हैं सर’
  • तेरे दुनिया में आने की वजह एक औरत थी जाने की वजह भी औरत होगी- Deepika
  • 9 मिलीमीटर की गोली लगी है, लेकिन स्माइल देखो 200 वाट की है- रणवीर सिंह

सिंघम अगेन सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले आई सिंघम और सिंघम रिटर्न्स भी लोगों को खूब पसंद आई थी. इस बार फिल्म के लिए हालांकि थोड़ी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंघम की टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से हो रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science