खबर फिली – Singham Again Twitter Review: कोई बोला पैसा वसूल, तो किसी ने टाइम वेस्ट बताया, फिल्म देख लोगों ने ट्विटर पर क्या कहा? – #iNA @INA

”क्या फिल्म है भाई”, ”मास्टरफुल सिनेमैटोग्राफी” और ”फुल पैसा वसूल”. यह शब्द हमारे नहीं बल्कि जनता के हैं, जो थिएटर्स से Ajay Devgn की ‘सिंघम अगेन’ देखकर लौटी हैं. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे जाबड़ रिएक्शन मिल रहा है. सलमान खान के 3 मिनट के कैमियो को सबसे ज्यादा प्यार मिला है. लोगों ने उनकी एंट्री की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बता दिया है.

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिनेमैटोग्राफी को लेकर मेकर्स पर कई सवाल खड़े किए गए थे. जिसे फिल्म में पक्का सुधारा गया है. यही वजह है कि लोग इसके हर विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे फुल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं. लेकिन यह एक पक्ष की बात है. कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है.

लोगों ने बताया ‘सिंघम अगेन’ को पैसा वसूल फिल्म

‘सिंघम अगेन’ में जिन स्टार्स को कमजोर कड़ी बताया गया था, वही धमाल मचाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर की काफी तारीफें हो रही हैं. वहीं अजय देवगन और अर्जुन कपूर के क्लैश को फैन्स ने जबरदस्त बताया है. लोग X (पहले ट्विटर) पर लिखते हैं: ”यह रोहित शेट्टी का धमाल है. फिल्म में सबका एक्शन होश उड़ाने वाला है.” वहीं कुछ लोगों ने पूरी टीम की अलग-अलग शब्द में तारीफ की है.

जहां अजय देवगन को एक्सीलेंट बताया है. तो वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ को आउटस्टैंडिंग, अर्जुन कपूर को माइंड ब्लोइंग और दया के काम को भी बढ़िया बताया गया है. लोगों ने यह भी लिखा कि: ”सलमान खान की वाइब और स्क्रीन प्रेजेंस अलग ही लेवल है. जनता एक झलक देखने के लिए पागल हो रही है.”

वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार को फैन्स ने एक्शन किंग का टैग दिया है. जनता फिल्म देखने के बाद अजय देवगन को बेस्ट बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू भी दिए हैं. उनका कहना है कि फिल्म की कहानी में कुछ नयापन नहीं है. वही पुरानी कहानी है और जबरदस्ती के कैमियो डाले गए है. जबकि कुछ लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा कि रोहित शेट्टी को फिल्म बनाने के लिए 1300-1400 करोड़ दे दीजिए, 300 में पिक्चर कहां बनती है?


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science