खबर फिली – Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 12: हाथ मलती रह गई ‘सिंघम अगेन’! 12वें दिन भी ‘भूल भुलैया 3’ ने जीत ली बाजी – #iNA @INA

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच क्लैश बेहद आम बात है, लेकिन आमने-सामने टक्कर की फिल्में हों, तो कमाई की जंग देखने में मजा आता है. 1 नवंबर को अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने एक साथ दस्तक दी. दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के लिए दिवाली का दिन चुना. पहले दिन की कमाई देखकर जहां लग रहा था कि अजय देवगन अपनी फौज के साथ कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ रही है, वहीं पिछले कुछ दिनों से हालात उल्टे नजर आ रहे हैं.

‘भूल भुलैया 3’ हर दिन ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा कमाई करती हुई नजर आ रही है. हालांकि दोनों ही फिल्म के बजट में करोड़ों का फर्क है. एक तरफ रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को बनाने के लिए 350 करोड़ से 370 करोड़ के बीच का खर्चा किया है, वहीं कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी के तीसरे पार्ट को बनाने में 150 करोड़ का खर्चा आया है. यानी बजट दोगुना और कमाई लगभग बराबर. ऐसे में तो कार्तिक आर्यन की ही जीत साफ-साफ नजर आ रही है.

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट आ गई है और दोनों ही फिल्मों के 12वें दिन के कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं. रिलीज के 12वें दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ‘भूल भुलैया 3’ ने 12वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है. हालांकि दोनों ही फिल्मों के ये शुरुआती आंकड़े हैं. ‘सिंघम अगेन’ की टोटल कमाई अब तक भारत में 214.50 करोड़ हो गई है.

अजय-कार्तिक की फिल्मों का टोटल कलेक्शन

वहीं ‘भूल भुलैया 3’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 208.25 करोड़ हुआ है. अगर इसी तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा कमाई करती रही तो, आने वाले हफ्ते के अंत तक वो अजय देवगन की पिक्चर को पीछे छोड़ देगी. वहीं, अब ‘कंगूवा’ रिलीज हो जाएगी, तो दोनों ही फिल्मों की कमाई पर इसका गहरा असर पड़ सकता है. बॉबी देओल की इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच गजब का क्रेज है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science