खबर फिली – Somy Ali On Lawrence Bishnoi: लॉरेंस के दिमाग का स्क्रू ढीला है…सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- मैं उसका इलाज करूंगी – #iNA @INA

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दिमाग का स्क्रू ढीला है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि लॉरेंस कोई बच्चा नहीं है और वो लोगों की जान ले रहा है, ये मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लॉरेंस से मिलकर बात करना चाहती हूं और उसके दिमाग में जो वायरिंग गलत है, उसे ठीक करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उसे साइकोलॉजिकली उसे थोड़ी थेरेपी दूंगी.

सोमी अली ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं लॉरेंस बिश्नोई से इसलिए मिलना चाहती हूं क्योंकि उसके दिमाग का स्क्रू ढीला है. उसके स्क्रू को ठीक करना है. वो खुद को गैंगस्टर कह रहा है और वो 33 साल (लॉरेंस की उम्र 31 साल है) का आदमी है, वो कोई बच्चा नहीं है, 20 या 17 साल का…33 साल का शख्स एक एडल्ट होता है. वो एलएलबी है, वकील है वो. उसको अगर टीआरपी चाहिए तो टीआरपी गैंगस्टर से मत लो, टीआरपी लो वकील बनकर.”

सलमान को टारगेट करने पर कही ये बात

सोमी अली ने इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि सलमान खान ने अंजाने में काले हिरण का शिकार किया. उन्होंने कहा, “सलमान को ये नहीं मालूम था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है. वो इलाका बहुत बड़ा है. वहां पर बहुत शिकार होते हैं. पर सलमान को टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो सलमान खान हैं.”

ये भी पढ़ें:

पालतू कुत्ते के मरने पर रोए थे सलमान खान, पिता सलीम बोले- मेरे बेटे को जानवर मारने का शौक नहीं

एक फैन, एक दोस्त और एक दुश्मन सलमान की जिंदगी में कितने लॉरेंस

इस दौरान सोमी अली ने दावा किया कि सलमान को शिकार करने का शौक था. उन्होंने ये भी कहा कि वो सलमान के साथ शिकार पर जाया करती थीं. उन्होंने कहा, “मैं उस आउटडोर शूटिंग पर नहीं गई थी. आमतौर पर मैं आउटडोर शूटिंग में जाया करती थी. सलमान को शिकार का शौक था. मैं साथ जाती थी तो खांस देती थी तो जानवर भाग जाता था. सलमान ने कहा कि मैं इस शूटिंग में तुम्हें नहीं ले जाऊंगा.”

‘सलमान के पीछे पड़े हैं’

सोमी ने दावा किया कि शूटिंग से वापस आने के बाद सलमान ने उन्हें बताया था कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि ये लोग काले हिरण की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बात की गवाह हूं कि सलमान को इस बात की जानकारी नहीं थी. सोमी ने कहा कि एक ही आदमी ने काले हिरण को नहीं मारा है, लेकिन सलमान स्टार हैं तो उनके पीछे ये लोग पड़े हुए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science