खबर फिली – SSMB29 से पहले इस फिल्म में दिखेंगे महेश बाबू, निभाएंगे भगवान कृष्ण का रोल – #iNA @INA
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट ‘SSMB29’ को लेकर चर्चा में हैं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से बज़ बना हुआ है. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी दिसंबर या अगले साल जनवरी में फ्लोर पर होगी और 2027 में इसे रिलीज़ भी करने का प्लान है. ऐसे में महेश बाबू के फैन्स को उनकी इस फिल्म के लिए लंबा इंतज़ार करना होगा. पर महेश बाबू के फैन्स के लिए अब एक अच्छी खबर भी आई है.
गल्ट डॉट कॉम की खबर के मुताबिक महेश बाबू ‘देवकी नंदन वसुदेव’ फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आ सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन जंदयाला कर रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में महेश बाबू के भतीजे अशोक गल्ला हैं. ऐसे में रिपोर्ट में बताया गया है कि भतीजे की फिल्म में कैमियो के लिए महेश बाबू तैयार हो गए हैं.
महेश बाबू बनेंगे भगवान कृष्ण
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में महेश बाबू भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स दिवाली के मौके पर इस खबर का ऐलान कर सकते हैं. महेश बाबू हमेशा ही अपने परिवार के लिए खड़े नज़र आते हैं. ये पहला मौका नहीं है, जब वो किसी फैमिली मेंबर के लिए इस तरह आगे आए हों. इससे पहले भी वो कभी सोशल मीडिया के ज़रिए तो कभी प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिलह होकर, परिवार वालों की मदद करते रहे हैं.
इस फिल्म से क्लैश
‘देवकी नंदन वसुदेव’ फिल्म में अशोक गल्ला के अलावा मनासा वाराणसी और देवदत्त गजानन नागे अहम रोल में हैं. इस फिल्म को सोमिनेनी बालकृष्णन ललितांबिका प्रोडक्शन्स बैनर तले बना रहे हैं. फिल्म का क्लैश बॉबी देओल और सूर्या की कंगुवा से होने वाला है. ये दोनों ही फिल्में 14 नवंबर को रिलीज़ हो रही हैं.
Source link