खबर फिली – Stree 2 की सक्सेस के बाद राजकुमार राव ने बढ़ाई 5 करोड़ रुपये फीस? ठुकराए कई ऑफर्स – #iNA @INA

Rajkummar Rao Fees: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के लिए साल 2024 शानदार जा रहा है. ऐसे देखा जाए तो उनका पूरा करियर ही शानदार रहा जाता है. कहा जाता है कि राजकुमार राव की कोई खराब फिल्म हो सकती है लेकिन राजकुमार राव की एक्टिंग कभी खराब नहीं हो सकती है. साल की शुरुआत में श्रीकांत फिल्म में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने इस बात को साबित भी कर के दिखाया. कई लोगों को इस बात का भ्रम था कि राजकुमार राव शानदार एक्टर तो हैं लेकिन वे इसके बाद भी फिल्म को बढ़िया कमाई नहीं करवा पाते हैं. लेकिन स्त्री 2 से लोगों का ये भ्रम भी दूर हो चुका है. साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने प्रति फिल्म अपनी फीस में भी अब इजाफा कर दिया है.

Rajkimmar Rao Rejecting Roles: लगातार ठुकरा रहे प्रोजेक्ट्स

करीबी सूत्रों से ऐसा सुनने में आया है कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव लगातार फिल्में ठुकरा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फीस की वजह से ही विकास बहल की फिल्म दरवाजा से तौबा कर ली. इसके बाद से ये रोल सिद्धांत चतुर्वेदी की झोली में आ चुका है. वे अब लीड एक्टर के रोल्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. एक्टर ऐसा किसलिए कर रहे हैं उन्हें लेकर भी डिटेल्स आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद राजकुमार राव ने ऐसा करने का फैसला लिया है. उन्होंने अपनी फीस प्रति फिल्म 5 करोड़ रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐसा कहीं नहीं कहा है. लेकिन एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में अपने रोल्स के बारे में कई सारी बातें की हैं.

Rajkumar Rao Acting

Rajkumar Rao focus on Lead roles: सपोर्टिंग रोल्स से तौबा

एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि वे अब लीड रोल की तरफ अपने फोकस को शिफ्ट करना चाहते हैं. वे कई सारे सपोर्टिव रोल्स कर चुके हैं. एक्टर ने कहा- मैं ये मानता हूं कि अब मेरे काम का विस्तार हो चुका है. काई पो चे फिल्म से इसकी शुरुआत हुई थी. फिर क्वीन फिल्म मिली. इसके आस-पास ही शाहिद फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन अब मैं बहुत ध्यान से इस बात पर अमल करने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे फिल्मों में छोटे रोल्स ऑफर ना हों. अब मैं पूरी तरह से लीड रोल ही करना चाहता हूं. लेकिन इसके बाद भी अगर कोई मुझे सत्या फिल्म में भीखू म्हात्रे का रोल प्ले करने को कहेगा तो ऐसे में मैं उसे जरूर करना चाहूंगा.

Next: Shah Rukh Meets Fan: 95 दिनों का इंतजार खत्म, झारखंड के जबरा फैन शेख मोहम्मद से मिले शाहरुख खान

Stree 2 Box Office Collection: स्त्री 2 ने की दमदार कमाई

मेरी खुशनसीबी है कि मुझे अभी लगातार लीड रोल्स ही करने को मिल रहे हैं. मेरी खुद की स्पेस से भी ज्यादा जरूरी मेरा काम है. अब इंडस्ट्री में मुझे जैसे रोल्स करने को मिल रहे हैं उस बात से मैं बहुत खुश हूं. स्त्री 2 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में 194 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भारत में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म की कमाई 555 करोड़ रही थी वहीं दूसरी तरफ इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 790 करोड़ रुपये का रहा था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News