खबर फिली – Stree 2 के बाद अब डराएगा ‘वैम्पायर’…कहानी से विलेन तक, सब कुछ पता चल गया – #iNA @INA

‘स्त्री 2’ की बंपर कामयाबी के बाद से डायरेक्टर अमर कौशिक सांतवे आसमान पर हैं. मैडॉक फिल्म्स के इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से लोगों को काफी उम्मीदे हैं. इस यूनिवर्स में आने वाली अगली कई फिल्मों को लेकर अभी से काफी चर्चा है. स्त्री 2 के बाद इस युनिवर्स की अगली फिल्म ‘वैम्पायर्स’ पर होने वाली है. इस बात की झलक स्त्री 2 के लास्ट के एंड क्रेडिट सीन में भी देखने को मिलेगी. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है.

‘स्त्री 2’ का वो एंड क्रेडिट सीन जिसमें अभिषेक बैनर्जी का किरदार जना भेड़िया यानी वरुण धवन से मिलता है और अपने साथ चलने को कहता है तो वरुण उनसे कहते हैं कि दिल्ली पर एक बड़ा खतरा आने वाला है. गले की नस को पकड़कर उसमें दांत गड़ाकर खून चूस लेते हैं… इस सीन से एक बात तो क्लियर कर दी गई है कि इस यूनिवर्स का अगला पार्ट वैम्पायर्स पर होने वाला है. इस फिल्म की स्टारकास्ट का भी अनाउंसमेंट हो चुका है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे.

फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट

अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में विलन के किरदार को लेकर बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अप्रोच किया गया है. स्त्री 2 के बाद अमर कौशिक ने कन्फर्म किया है कि वो फिल्म दिनेश विजान की फिल्म ‘थांबा’ को प्रोड्यूस करेंगे. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थांबा दो पीरियड्स में सेट होगी. इसमें से एक पार्ट आज किसी सिटी में सेट होगा वहीं दूसरा पार्ट विजयनगर एम्पायर के दौर में ले जाएगा. क्योंकि नवाज का किरदार एक विलन का है तो उनको एक सनकी लेकिन काफी हिंसक किरदार में दिखाया जा सकता है जो काफी समय पहले रहा होगा.

ये भी पढ़ें- Salman Khan से हुआ Ananaya Pandey का कम्पैरिजन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं वैसी नहीं बनना चाहती

क्या होगी कहानी?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज का किरदार किसी बात का बदला लेने के लिए और आयुष्मान और रश्मिका के किरदार को कंट्रोल करने के लिए पास्ट से प्रेजेंट में आएगा. ये बात भी सुनने में आ रही है कि नवाज जल्द ही इस युनिवर्स को जॉइन कर सकते हैं. नवाज के साथ मेकर्स दीवाली के बाद लुक टेस्ट कर सकते हैं. बात करें रश्मिका और आयुष्मान के लुक टेस्ट की तो पिछले महीने रश्मिका और कुछ दिनों पहले आयुष्मान का लुक डिसाइड हो गया है.

कब तक शुरू होगी शूटिंग?

इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि अगर सबकुछ सही रहा तो नवंबर लास्ट-या दिसंबर फर्ट वीक तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. खबरों के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई, दूसरा जनवरी में दिल्ली और बाकी का साउथ इंडिया में शूट किया जा सकता है. पहले इस फिल्म का टाइटल ‘वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर’ था, जिसे बाद में थांबा कर दिया गया. हालांकि अभी फिल्म को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News