खबर फिली – Sunny Deol के बाद साउथ का ये बड़ा एक्टर बनेगा हनुमान, बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है! – #iNA @INA

पिछले साल आई तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. तेलुगु में बनी इस फिल्म ने पूरे देश से फैन्स कमाए थे. इसे तेजा सज्जा से डायरेक्ट किया था. अब वो इस सुपर-हीरो फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘जय हनुमान’ है. कई दिनों से लोग अनुमान लगा रहे थे कि इस फिल्म को कौन लीड करेगा? अब मेकर्स ने इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. आइए बताते हैं.

आजकल रामायण के किरदारों को फिल्म की शक्ल में ढालना आम बात हो गई है. यहां तक कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी रामायण के कनेक्शन को दिखाया गया है. रणबीर कपूर वाली रामायण बन ही रही है. इसमें रणबीर राम, तो सनी देओल के हनुमान बनने की खबरे हैं.

ऋषभ शेट्टी बनेंगे हनुमान

ऐसा भी कहा जा रहा है कि तीन पार्ट्स में बनने वाली ‘रामायण’ का तीसरा पार्ट हनुमान के कैरेक्टर पर केंद्रित होगा. पर उससे पहले प्रशांत वर्मा ‘जय हनुमान’ लेकर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने लीडिंग मैन भी तलाश लिया है. ‘कांतारा’ से पूरे भारत का प्यार पाने वाले ऋषभ शेट्टी फिल्म में हनुमान के किरदार में दिखेंगे.

फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है. मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने X हैंडल से एक पोस्टर डाला है. इसके कैप्शन में लिखा गया है – वचनपालनं धर्मस्य मूलम्. त्रेतायुग की एक प्रतिज्ञा, जो कलियुग में पूरी होगी. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर ऋषभ शेट्टी और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा वफादारी, साहस और भक्ति का एक महाकाव्य लेकर आ रहे हैं. आइए इस दिवाली की शुरुआत जय हनुमान के उद्घोष से करें, ये दुनिया में गूंजे.”

फर्स्ट लुक पोस्टर में चौड़ी-चौड़ी भुजाओं, पूंछ, बड़ी दाढ़ी और भगवा वस्त्र में ऋषभ शेट्टी को पहचान पाना मुश्किल है. उनके हाथ में भगवान राम की एक मूर्ति भी है.

बहरहाल, ‘जय हनुमान’ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. इसे बड़े बजट के साथ बनाया जाएगा. ऋषभ शेट्टी के अलावा इस फिल्म में और कौन होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म कब रिलीज होगी, ये भी अभी नहीं पता है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science