खबर फिली – Thama: ‘स्त्री 2’ के बाद अब होगा असली खूनी खेल! आयुष्मान खुराना-रश्मिका की प्रेम कहानी में ट्विस्ट, कब रिलीज होगी फिल्म? – #iNA @INA

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस फिल्म की सफलता के बाद मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स वाले अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. इस दिवाली के खास मौके पर अगली यानी 2025 दिवाली का प्लान बता दिया गया है. जी हां, दिनेश विजान अपनी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने वाले हैं, जिसका ऐलान कर दिया गया है. Thama का अनाउंसमेंट वीडियो आ चुका है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.

44 सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत होती है दिनेश विजान के नाम से. स्त्री, भेड़िया और मुंज्या बनाने वाले अब एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस में ट्विस्ट है. इस लव स्टोरी में खूनी खेल भी होगा. इस अनाउंसमेंट वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है.

‘स्त्री 2’ के बाद होगा खूनी खेल

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे. फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2025 दिवाली पर रिलीज होगी. पहले इस फिल्म का नाम ‘वैम्पायर ऑफ विजयनगर’ था. अब इसका नाम बदलकर Thama रख दिया गया है. इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली दो फिल्में सुपरहिट रही हैं. इसमें श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के अलावा शरवरी वाघ की मुंज्या शामिल है.

फैन्स इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं. फैन्स ने अपनी-अपनी थ्योरीज देनी भी शुरू कर दी है. कुछ का कहना है कि यह वैम्पायर वाली फिल्म होगी, तो कुछ कह रहे हैं कि भेड़िया और वैम्पायर का क्लैश देखने के लिए तैयार हो जाओ. दरअसल हॉरर कॉमडी यूनिवर्स वालों ने काफी इम्प्रेस किया है. खासकर फैन्स इस फिल्म की कास्टिंग से काफी खुश हैं.

दरअसल हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली चार फिल्मों का परफॉर्मेंस देखा जाए, तो जबरदस्त रहा है. दरअसल ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ ने धमाकेदार कलेक्शन किया है. अपनी अगली फिल्मों को लेकर भी मैडॉक वालों की बड़ी तैयारी है. फिलहाल thama पर काम हो रहा है. इसके बाद ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ भी बनेगी. आयुष्मान खुराना की फिल्म की कहानी क्या होगी फैन्स यह आइडिया लगा रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science