खबर फिली – The RajaSaab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ पर आने वाली है बड़ी खबर – #iNA @INA

साउथ सुपरस्टार प्रभास ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद से ‘द राजा साब’ में नजर आने वाले हैं, इसको लेकर उनके फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस पर 23 अक्टूबर को कुछ खास अपडेट आ सकता है. दरअसल, उस दिन प्रभास अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 तक खत्म हो जाएगी. ये एक बड़े बजट वाली फिल्म होने वाली है.

प्रभास के जन्मदिन के लिए ‘द राजा साब’ के मेकर्स फिल्म को लेकर एक खास प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को एक एडवांस बर्थडे पोस्टर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, होने क्या वाला है इसका पता 21 अक्टूबर की शाम 4.05 बजे तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट के जरिए बताया जाएगा. मारुति के डायरेक्शन में बन रही ये हॉरर फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी.

मैं तैयार हूं, आप तैयार हैं न?

‘द राजा साब’ के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “मैं तैयार हूं, आप तैयार हैं न?” यह फिल्म पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म में संजय दत्त भी शामिल हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण भूमिका में होने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार का नाम शामिल है. यह फिल्म कई भाषा में रिलीज हो रही है, जिसमें तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल है.

400 करोड़ का है बजट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द राजा साब’ का बजट 400 करोड़ रुपए है. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 1980 का एक सुपरहिट गाना भी हो सकता है, जिसपर प्रभास तीनों एक्ट्रेसेस के साथ नजर आएंगे. प्रभास इस साल ‘कल्कि 2898 एडी’ ने नजर आए थे, फिल्म ने बंपर कमाई की है, ‘द राजा साब’ से भी ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News