खबर फिली – TMKOC: क्या सच में जेठालाल ने पकड़ ली ‘तारक मेहता’ शो के प्रोड्यूसर की कॉलर? सेट पर आखिर क्या हुआ था? – #iNA @INA

पिछले कुछ सालों से सोनी सब टीवी का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी कहानी से ज्यादा शो से जुड़ी कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में रहा है. पिछले 2 सालों में कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया है. जिन एक्टर्स ने शो को अलविदा कहा उनकी जगह प्रोडक्शन हाउस की तरफ से नए एक्टर्स को भी कास्ट किया गया, लेकिन इस शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की जगह किसी और को कास्ट करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आई कि दिलीप जोशी ने तीन महीने पहले प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कॉलर पकड़ते हुए शो छोड़ने की धमकी दे डाली थी. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है? इस बारे में शो से जुड़े कुछ एक्टर्स ने बात की है.

टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की बातचीत में सीरियल से जुड़े एक एक्टर ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर कहा कि झगड़े कहां नहीं होते, झगड़े हर जगह होते हैं. कभी ये प्रोफेशनल होते हैं तो कभी पर्सनल. लेकिन असित कुमार मोदी और जेठालाल दोनों की पर्सनालिटी ये नहीं है कि एक दूसरे से हाथापाई करें, या कॉलर पकड़ें. अक्सर जब सीरियल का प्रमुख किरदार छुट्टी मांगता है तब एडजस्टमेंट करनी पड़ती है, थोड़ा ‘न मेरा न तुम्हारा’ होता है, इसमें थोड़ी बहस हो गई थी. मामला गरमाया फिर शांत भी हुआ. सब कुछ ठीक हो गया.

उस एक्टर ने आगे कहा कि ये हर जगह होता है. इस के बाद कई बार दोनों मिले, नॉर्मल बातचीत हुई. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं, भाई जैसा रिश्ता है. किसी ने छोटी सी और पुरानी बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश की है. एक्टर के इस खुलासे के बाद जब इस बात को लेकर हमने असित कुमार मोदी की टीम से बात करने की कोशिश की तब उनकी तरफ से बताया गया कि फिलहाल असित सर मुंबई में नहीं हैं.

जानें क्या है जेनिफर मिस्त्री का कहना

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेस रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि इस खबर में जिस समय फाइट का जिक्र हुआ है, उस टाइम वो इस शो का हिस्सा नहीं थीं. इसलिए वो इस बात पर कुछ कमेंट नहीं कर पाएंगी. आगे उन्होंने ये भी कहा कि जब भी सीरियल के सेट पर इस तरह की समस्या होती है, तब आपस में बात करके इस समस्या का समाधान ढूंढा जाता है.

भिड़े और चंपकलाल ने क्या कहा?

एक मीडिया पॉर्टल से की बातचीत में जेठालाल के पिता चंपकलाल गडा का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने ‘नहीं यार’ कहते हुए इस खबर को झूठ बताया, तो गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चांदवकर ने भी इस खबर को गलत बताते हुए कहा, “ये सब पूरी तरह से बकवास है. मैं नहीं जानता कि ये अफवाह कौन फैला रहा है. हम सभी यहां बड़ी ही ख़ुशी से और शांति के साथ शूट कर रहे हैं.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News