खबर फिली – UP के सहारनपुर में ढाबा चला रहा है Bigg Boss का ये विनर, इन फिल्मों में भी कर चुका है काम – #iNA @INA

इन दिनों टीवी पर ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन चल रहा है. सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं. इस शो में शामिल तमाम कंटेस्टेंट अपने-अपने तरीके से इस गेम को खेल रहे हैं. सबके मन में सिर्फ एक ही चाहत है, इस शो का खिताब अपने नाम करना. अब इस सीजन को कौन जीतेगा अभी तो इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बीच हम आपको एक ऐसे ‘बिग बॉस’ विनर के बारे में बताने वाले हैं, जो अब शोबिज की दुनिया से दूर अपना ढाबा चलाता है.

हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है आशुतोष कौशिक. इन्होंने सिर्फ बिग बॉस ही नहीं बल्कि एमटीवी रोडिज का भी खिताब जीता था. साल 2007 में आशुतोस एमटीवी रोडिज के पांचवें सीजन में शामिल हुए थे. उस समय उनकी उम्र 25 साल थी. वो न सिर्फ शो का हिस्सा बने बल्कि शो में जीत भी दर्ज की. उसके अगले ही साल उन्हें ‘बिग बॉस सीजन 2’ का ऑफर मिला. वो इसमें शामिल हुए, यहां भी उन्होंने अपना जादू चलाया और विनिंग ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

शोबिज की दुनिया से क्यों हुए दूर?

उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनका अंदाज अनफिल्टर्ड था. यानी वो सीधी बात करते थे, जिस वजह से इन दोनों ही शोज में उन्हें लोगों ने पसंद किया. उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन आज वो शोबिज की दुनिया से दूर हैं.

आशुतोश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. अब वो सहारनपुर में ही अपना ढाबा चलाते हैं और उन्हें इसमें अच्छी सफलता मिली है. इंडिया टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो पॉपुलैरिटी को संभाल नहीं पाए थे, इसलिए उन्होंने शोबिज की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Ashutosh kaushik (@iamashutoshkaushik) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं आशुतोष

आशुतोष एक्टर नील नितिन मुकेश और अमीषा पटेल के साथ साल 2013 में आई फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’, अरशद वारसी के साथ ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘भड़ास’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, किसी भी फिल्म से उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News