खबर फिली – YJHD2: फिर स्क्रीन पर लौटेगी ‘बनी-नैना’ की कहानी? ‘अदिती’ ने खोले सारे राज – #iNA @INA
साल 2013 में रिलीज हुई ‘ये जवानी है दीवानी’ एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने वाला इसे इतनी आसानी से भूल नहीं पाएगा. इस फिल्म ने लोगों को दोस्ती के सही मायने से रूबरू करवाया. इस फिल्म ने लोगों के मन में अपने दोस्तों के साथ एक बार मनाली जाने की चाह को और ज्यादा बढ़ा दिया. बनी और नैना की कहानी ने हम सभी को इस बात का भरोसा दिला दिया कि अपने ऊपर तरस खाना छोड़कर खुद से प्यार करना कितना जरूरी है और अपने ड्रीम्स के पीछे भागना बहुत अच्छी बात है लेकिन अपने अपनों को भी साथ रखना उतना ही जरूरी है. फिल्म को आए काफी साल हो गए ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर भी लोगों के मन में काफी सवाल थे. हालांकि अब एक बड़ा अपडेट आया है.
अयान मुखर्जी की इस कमिंग ऑफ द एज फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल्स में थे. सभी ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिए. फिल्म के सीक्वल को लेकर भी अक्सर एक्टर्स से सवाल किया जाता है. हाल ही में फिल्म में अदिती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने सीक्वल के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
कल्कि ने सीक्वल पर की बात
कल्कि ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के साथ लोगों का नोस्टालजिया जुड़ा हुआ है ऐसे में इतनी क्लासिक फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं है. कल्कि ने कहा कि फिलहाल इस फिल्म के सीक्वल पर कोई खास अपडेट नहीं है और ऐसा कुछ नहीं बन रहा. उन्होंने कहा कि बनी, नैना, अदिती और अवी की फ्रेंडशिप काफी क्लासिक है और ऐसी चीज दोबारा क्रिएट करना काफी मुश्किल है.
क्या सेल्फिश था बनी का किरदार?
क्या रणबीर का किरदार बनी एक सेल्फिश केरेक्टर था? इस सवाल के जवाब में कल्कि ने कहा कि मुझे सच में ऐसा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि ये काफी अजीब सी बात है और उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि बनी का किरदार एक सेल्फ सेंटर्ड इंसान था. बनी और नैना के रिश्ते को लेकर कल्कि ने कहा कि उन दोनों के रिश्ते के बारे में आप अयान से पूछ सकते हैं, वो आपको बेहतर तरीके से बता पाएंगे.
Source link