खबर बाजार -Brokerage Radar: बजाज ऑटो, CG पावर, केन्स टेक्नोलॉजी समेत इन 11 शेयरों में कमाई का मौका? ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस – #INA

Brokerage Radar: शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने आज 29 जनवरी को करीब 11 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें एक्साइड, बजाज ऑटो, हुंडई, सीजी पावर, कोलगेट, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, केन्स टेक्नोलॉजी, भेल, IGL और SBI कार्ड जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1.एक्साइड (Exide)

सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा बेहतर रहा, जिसका मुख्य कारण मजबूत ग्रॉस मार्जिन रहा। ऑटोमोबाइल रिप्लेसमेंट सेगमेंट में मांग बढ़ी है, खासकर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेगमेंट में। सोलर सेगमेंट में भी सरकारी प्रोत्साहनों और ‘सोलराइजेशन’ कार्यक्रमों के चलते मांग मजबूत बनी हुई है। हालांकि, ऑटोमोटिव OEMs से मांग कमजोर रही, और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में भी सरकारी खर्च में कमी के कारण सुस्ती देखी गई।

2. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो को “ओवरवेट” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹9,951 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA उम्मीदों के मुताबिक रहा। मैनेजमेंट का मानना है कि घरेलू मोटरसाइकिल इंडस्ट्री 6-8% की टिकाऊ ग्रोथ दिखाएगा, और 125cc से ऊपर के सेगमेंट में ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी। कंपनी अपने एक्सपोर्ट बिजनेस में 20% से अधिक की सालाना ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो अब EBITDA पॉजिटिव हो चुका है, और नई Chetak 35 प्लेटफॉर्म मार्जिन सुधार में मदद कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर Citi ने इस शेयर को “Sell” की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट 7,900 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि EBITDA ग्रॉस मार्जिन में सुधार के चलते थोड़ा बेहतर आया, लेकिन कंपनी ने एंट्री-लेवल बाइक सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी गंवाई है। महंगे वैल्यूएशन के कारण Citi को इसमें ज्यादा संभावनाएं नहीं दिख रहीं।

3. हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को “ओवरवेट” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2,261 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कमजोर कमाई दर्ज की गई। कमजोर एक्सपोर्ट मिक्स और त्योहारी सीजन के बाद घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ाने के लिए दिए गए डिस्काउंट के कारण बिक्री पर असर पड़ा। हालांकि, FY27 में कंपनी की मॉडल साइकल के साथ क्षमता विस्तार की योजना इसकी स्थिति को मजबूत कर सकती है।

4. कोलगेट (Colgate)

सिटी ने इस शेयर को “Sell” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,000 से घटाकर ₹2,600 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की कुल रेवेन्यू ग्रोथ 5% रही, जो अनुमान के मुताबिक थी। हालांकि, घरेलू कारोबार की बढ़ोतरी सिर्फ 3% रही, जबकि HUL के ओरल केयर बिजनेस ने मध्यम सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज की। अधिक प्रमोशनल गतिविधियों और कॉम्पिटीशन के कारण मूल्य निर्धारण फ्लैट रहा।

5.सिप्ला (Cipla)

नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,780 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। हालांकि, कुछ प्रमुख अमेरिकी लॉन्च में देरी के कारण FY26 के अनुमान प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन FY27 की उम्मीदें बरकरार हैं।

वहीं HSBC ने भी इस शेयर को “Buy” रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 मुनाफा बेहतर सेल्स मिक्स, कम R&D खर्च और एकबारगी लाभ के चलते उम्मीद से ज्यादा आया।

6. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद से थोड़ा कम रहा, लेकिन शुद्ध मुनाफा बेहतर प्रोविजंस की रिलीज के कारण अनुमान से ज्यादा था। वहीं, दूसरी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को “इक्वल-वेट” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर रखा है।

7.एसबीआई कार्ड (SBI Card)

HSBC ने इस शेयर को “रेड्यूस” की रेटिंग दी है और टारगेट ₹580 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के बाद ग्रोथ आउटलुक कमजोर दिख रहा है और एसेट क्वालिटी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। वहीं ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग दी है और टारगेट ₹620 प्रति शेयर रखा है।

8. भेल (BHEL)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 166 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के बैकलॉग में 47% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन EBITDA मार्जिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। दूसरी ओर, मॉर्गनस्टैनली ने इस शेयर को “ओवरवेट” रेटिंग दी है और टारगेट ₹352 प्रति शेयर रखा है।

9. इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को “आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और इसके लिए 440 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 मुनाफा उम्मीद से काफी बेहतर रहा। मैनेजमेंट ने FY26-27 में 10% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान दिया है और EBITDA मार्जिन गाइडेंस को ₹7-8/scm तक बढ़ा दिया है।

10. सीजी पावर (CG Power)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को “Buy” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 प्रदर्शन मिलाजुला रहा, लेकिन FY25-27 के दौरान रेवेन्यू 32% और मुनाफा 38% की CAGR से बढ़ने का अनुमान है।

11. केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को “Buy” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 6,146 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के EMS सेगमेंट में मजबूत डिमांड दिख रही है और ऑर्डर बुक भी अच्छी बनी हुई है। वहीं, जेफरीज ने भी इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर “Buy” कर दिया है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस ₹6,950 से घटाकर ₹5,400 कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Denta Water IPO Listing: ₹294 के शेयर की ₹330 पर एंट्री, कंपनी की ऐसी है कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Brokerage Radar: बजाज ऑटो, CG पावर, केन्स टेक्नोलॉजी समेत इन 11 शेयरों में कमाई का मौका? ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News