खबर मध्यप्रदेश – इंदौर: पटाखों के पैकेट पर शिवाजी महाराज की फोटो, भड़क उठा मराठा समाज, दी ये चेतावनी – INA
देशभर में दीपावली के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वहीं इस रोशनी के पर्व पर जमकर पटाखे भी फोड़े जाते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठन इन पटाखों के पैकेट के विरोध में उतर आए हैं. विरोध का कारण पैकिटों पर छपे हिंदू देवी-देवताओं और महापुरुषों के फोटो हैं. पटाखों के पैकेट पर शिवाजी महाराज का फोटो देख मराठा समाज के लोग भड़क उठे. उन्होंने पटाखा मार्केट में जमकर विरोध किया.
बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि पटाखों के पैकेट पर फोटो लगे होने से भगवान व अन्य महापुरुषों का अपमान होता है, जिसके चलते पटाखा कारोबारियों को इस तरह के पटाखे नहीं बेचने को लेकर नसीहत दी थी. लेकिन बाजार में उसके बाद भी इस तरह के फटाखे बेचे जा रहे हैं. बुधवार की रात मराठा समाज ने पटाखों पर शिवाजी महाराज का फोटो देख जमकर हंगामा किया. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को शिकायती आवेदन भी दिया है.
छत्रपति शिवाजी का फोटो देख भड़के मराठा समाज के लोग
इंदौर की संस्था शिवराय श्री मराठा समाज के सदस्य पटाखा बाजार पहुंचे. वहां उन्होंने अपने आराध्या श्री छत्रपति शिवाजी का फोटो लगाकर पटाखे बेचते हुए कुछ पैकेट देखें तो उन्होंने विरोध दर्ज करवाया. साथ ही समस्त पटाखा कारोबारियों को यह भी नसीहत दी कि यदि वह इस तरह के पटाखे बाजार में बेचेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही एक आवेदन राजेंद्र नगर पुलिस को भी दिया है.
कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
संस्था से जुड़े भूपेंद्र अरसुले का कहना है कि मराठा समाज के आराध्य श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो लगाकर फटाखे बेचे जा रहे थे, जो कि गलत है. क्योंकि जो भी व्यक्ति पटाखे को लेकर घर जाएगा वह पटाखे फोड़ने के लिए उन पर लगे हुए शिवाजी महाराज के फोटो को भी फाड़ देगा, जिससे अपमान होगा. इसी के चलते संस्था ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यदि उसके बाद भी पटाखा कारोबारी ने इस तरह से पटाखे बाजार में बेचते रहे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
Source link