खबर मध्यप्रदेश – उज्जैन समेत पूरे मध्यप्रदेश का विकास… सिंहस्थ-2028 मेला की तैयारियों में जुटी मोहन यादव सरकार – INA

सिंहस्थ-2028 कुंभ मेला को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है उज्जैन की पहचान साधु-संतों से है. हर 12 साल पर यहां एक बार सिंहस्थ कुंभ मेला का भव्य आयोजन होता है. इस बार भी कुंभ मेला को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी की जा रही है. देश के कोने-कोने से यहां आने वाले साधु-संतों के ठहरने, कथा, भागवत जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए सरकार पूरी व्यवस्था करने में जुटी है. प्रदेश सरकार ने साधु-संतों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का मन बनाया है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकाल महालोक बनने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. निरंतर धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन-इंदौर सिक्स-लेन कार्य की टेंडर प्रक्रिया हो गई है. उज्जैन-जावरा ग्रीन फील्ड फोर-लेन मार्ग का शीघ्र भूमि-पूजन किया जाएगा. इस वृहद् योजना में इंदौर, उज्जैन, धार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि को विकसित किया जाएगा. उज्जैन के धार्मिक मूल स्वरूप को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे.

साधुओं के लिए अच्छे आश्रम बनाए जाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को मेला कार्यालय, उज्जैन के ऑडिटोरियम में सिंहस्थ 2028 को लेकर पत्रकारों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरिद्वार में जिस प्रकार साधु-संतों के अच्छे आश्रम बने हुए हैं, उसी प्रकार उज्जैन में भी साधु-संतों के स्थायी आश्रम बनवाने के प्रयास किए जाएंगे. उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से योजना को आकार दिया जाएगा. सिंहस्थ के दृष्टिगत सड़क, बिजली, पेयजल, जल-निकासी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी स्थायी अधोसंरचना का निर्माण भी होगा, जिससे अस्थायी निर्माण से होने वाली समस्याएं निर्मित न हों.

सिंहस्थ को लेकर पूरे प्रदेश के विकास पर फोकस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन सहित प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में समग्र विकास के लिए सबकी खुशहाली के द्वार खुलेंगे. सभी देव-स्थानों के आसपास हमारे धर्माचार्य आ जाए, हमारी यह प्राथमिकता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन संचालन की स्वीकृति दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि उज्जैन, देवास, फतेहाबाद, इंदौर को जोड़ते हुए सर्किल वंदे मेट्रो ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा. रेल रूट के साथ उज्जैन के सभी मार्गों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है. उज्जैन से निकलने वाले सभी मार्ग फोर-लेन किए जाएंगे. वर्तमान एयर-स्ट्रिप का भी उन्नयन कर टेक्निकल रूप से एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिससे 12 महीने हवाई यातायात सुविधा भी उज्जैन को मिल सके.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News