खबर मध्यप्रदेश – गजब! रैन बसेरे में हो रही पार्टी, बन रहा मटन; सड़कों पर ठिठुर रहे बेसहारा लोग – INA

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नगर निगम के रैन बसेरा में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ठंड से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरा में जिम्मेदार संस्था के कर्मचारी और अन्य लोग शराब और मटन पार्टी करते पकड़े गए. निगम अधिकारियों द्वारा अचानक की गई छापेमारी में यह शर्मनाक हरकत सामने आई. जिसके बाद नगर निगम आयुक्त की तरफ से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, रैन बसेरा में जिन लकड़ियों का उपयोग लोगों को ठंड से बचाने के लिए होना था, उनका इस्तेमाल मटन पकाने में किया जा रहा था. आरोप है कि 6-7 लोग रैन बसेरा के आंगन में शराब और मटन पार्टी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान रैन बसेरा चलाने वाले निगम कर्मचारियों के साथ कुछ बाहरी लोगों को भी रंगे हाथों पकड़ा गया है. निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब, मटन और अन्य सामान जब्त कर लिया.

नगर निगम की सहायक आयुक्त अंकिता जैन ने बताया कि सभी लोगो से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरा जैसी जगहों का ऐसा दुरुपयोग स्वीकार्य नहीं है.

निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा

वहीं मामले ने तूल तब पकड़ा जब यह पता चला कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में अधिकारियों को रैन बसेरों का निरीक्षण करने और उन्हें सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही और अनैतिक गतिविधि बेहद गंभीर है. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

लोगों में भारी गुस्सा

नगर निगम की सहायक आयुक्त अंकिता जैन ने कहा कि रैन बसेरा गरीब और बेघर लोगों की मदद के लिए बनाए गए हैं, लेकिन यहां इस तरह की घटनाओं से न केवल प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है, बल्कि जरूरतमंदों का भरोसा भी टूटता है. नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News