खबर मध्यप्रदेश – झगड़ा भाजपाइयों का, कांग्रेसियों पर मुकदमा; भड़के जीतू पटवारी बोले… – INA

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस खुद कानून के साथ खिलवाड़ कर रही है. झगड़ा किसी और के साथ होता है और पुलिस एफआईआर किसी और के खिलाफ दर्ज कर लेती है. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेताओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था लेकिन पुलिस ने एफआईआर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कर ली. जिसके बाद कांग्रेसी नेता भड़क गए और पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरने पर बैठ गए.

दरअसल, भाजपा नेताओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इसका वीडियो भी सामने आया था लेकिन पुलिस ने वीडियो की जांच किए बिना ही. शिकायतकर्ता के कहने पर बेगुनाह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने पर जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने उज्जैन आकर एसपी प्रदीप शर्मा को 24 घंटे में इस FIR में दर्ज गलत नाम को हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि एसपी ने नाम का हटाने का आश्वासन भी दिया है. अगर 24 घंटे में यह नाम हटाए जाते हैं तो ठीक वरना मेरा स्वभाव मुख्यमंत्री और एसपी दोनों जानते हैं. 24 घंटे बाद प्रदेश भर के कांग्रेसी उज्जैन की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखाई देंगे.

जीतू पटवारी ने दी धमकी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करना सही नहीं. पुलिस अपना काम सही से नहीं कर रही है. विवाद भाजपा नेताओं के बीच होता है लेकिन मामला कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कर लिया जाता है. पटवारी राज्य के सीएम मोहन यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि आप हमारे मुख्यमंत्री हैं. आप अच्छी सरकार चलाओ और प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जाओ .लेकिन आपका रवैया गलत है. आप आपस में लड़ो और केस कांग्रेसियों पर दर्ज करवा दो, यह आपके पद को शोभा नहीं देता. इससे आपकी गरिमा कम होती है. हम चाहते हैं कि आप अच्छे से सरकार चलाओ, लेकिन इस तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करना सही नहीं है.

पटवारी ने कहा कि मैं बता दूं कि हम लड़ने वाले हैं, दबने वाले नहीं. हम लड़ना जानते हैं. जीतू पटवारी ने इस मामले में महिदपुर थाना प्रभारी को भी सस्पेंड करने की मांग की. थाना प्रभारी ने बिना किसी जांच के फरियादी द्वारा बताए गए 30 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

24 घंटे में नाम नहीं हटे तो प्रदर्शन होगा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एसपी प्रदीप शर्मा ने 24 घंटे में इस पूरे मामले में उन कांग्रेस नेताओं के नाम हटाने की बात कही है. जिनके खिलाफ कोई साबूत नहीं मिलते हैं. पटवारी ने कहा कि यदि इस मामले की सही से जांच होती है और कांग्रेसियों के नाम हटाए जाते हैं तो कांग्रेसी खुद एसपी को गुलदस्ता भेंट करेंगे. इस बारे में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि फरियादी के कहने अनुसार कुल 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच के दौरान जिन लोगों के खिलाफ साबूत नहीं पाए जाएंगे उनके नाम हटाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कांग्रेस के रणछोड़ त्रिवेदी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नागुलाल मालवीय सरपंच ग्राम झारड़ा, भरत शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महिदपुर रोड, कमल सिंह झारड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गजराज सिंह ब्लाक महिदपुर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्जकियागयाहै.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News