खबर मध्यप्रदेश – ट्रेन है या सांपों का घर? जबलपुर जनशताब्दी में यात्रियों के ऊपर लटका, सीट छोड़-छोड़ कर भागे – INA

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रेन के एक कोच में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कोच में यात्री परेशान हैं. यह ट्रेन भोपाल से जबलपुर आ रही थी. वहीं सांप निकलने के मामले में रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के एक कोच में सांप निकल आया. सांप निकलने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप नजर आ रहा है.

सांप निकलने से मची भगदड़

सांप पर नजर पड़ते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है. जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में सांप के निकलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. सांप निकलने के मामले की रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. सांप निकालने की घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है. लगातार सांपों के निकलने से रेल ने सख्त कदम उठाए हैं. रेल कोचों की सफाई वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले भी निकल चुके हैं सांप

वहीं ट्रेनों में तैनात अटेंडर्स को भी सख्त हिदायत दी गई है. रेलवे इस मामले में बाहरी लोगों के द्वारा ट्रेनों में सांप को छोड़ने के बिंदु पर भी जांच हो रही है. इसके पहले 22 सितंबर को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी सांप निकलने की घटना सामने आई थी. वहीं 25 सितंबर को जयपुर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप निकला था. अब तक पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली दो ट्रेनों में सांपों के निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News