खबर मध्यप्रदेश – धीरेंद्र शास्त्री की शादी कब होगी? बाबा बागेश्वर के गुरु ने कर दी भविष्यवाणी – INA
बागेश्वर धाम पीठाधीश्चर धीरेंद्र शास्त्री की शादी जल्द होने वाली है. यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनके गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया. उन्होंने कहा कि लोग धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर खूब सवाल पूछ रहे हैं. इसलिए वह खुद कंफ्यूज हैं कि उनकी शादी कराएं कि नहीं, लेकिन लोगों की डिमांड को देखते हुए लग रहा है कि जल्द से जल्द उनकी शादी करानी ही होगी.इसी के साथ उन्होंने संकेत भी दे दिया गया कि जल्द ही कोई अच्छी लड़की देखकर धीरेंद्र शास्त्री के हाथ पीले कर दिए जाएंगे.
इस दौरान रामभद्राचार्य ने अपने स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके बीमार पड़ने पर लोग चिंता करने लगते हैं. उन्होंने अपने शुभचिंतकों को आश्वस्त किया कि वह इतना जल्दी नहीं मरने वाले. बल्कि वह 2500 साल तक जिंदा रहेंगे. रामभद्राचार्य इस समय मध्य प्रदेश में हैं. यहां ओरछा में सनातन हिंदू एकता यात्रा पर निकले उनके शिष्य और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री का शुक्रवार को आखिरी दिन था.
हिंदुओं को एक रहने की अपील
इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री को आशीर्वाद देने पहुंचे रामभद्राचार्य ने हिंदुओं को एक रहने की अपील की. कहा कि बटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओम शांति शांति नारे को बंद किया जाए. इसकी जगह अब नया नारा ओम क्रांति क्रांति चलेगा.धीरेंद्र शास्त्री की इस पद यात्रा में रामभद्राचार्य रथ पर सवार होकर निकले थे.
जाति पात के नाम पर नहीं बटेंगे हिंदू
इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया और उन्हें संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं में जात-पात का भूत अब बड़ा हो गया है, लेकिन इस भूत को भगाने का जिम्मा उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को दे दिया है. इस काम को यह बहुत गंभीरता से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब हिंदू जाति-पात के नाम पर नहीं बटेंगे.
Source link