खबर मध्यप्रदेश – महिला पुलिस अधिकारी पर उड़ाया सिगरेट का धुआं…दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह पर FIR – INA

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. दरअसल, आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदित्य सिंह एसडीओपी और टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद बहस भी करता है और कहता है कि बेटा मामला अब गरम हो गया है. पुलिस ने इस मामले में आदित्य सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और शासकीय सेवक से धक्का-मुक्की करने और गालीगलौज करने का केस दर्ज किया है.

जागरूकता अभियान में खलल डाला

दरअसल, राघौगढ़ में ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए रैली और नाटक किए जा रहे हैं. कल केनरा बैंक तिराहे पर कॉलेज स्टूडेंट्स नुक्कड़ नाटक कर रहे थे. तभी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का बेटा आदित्य वहां आ गया. इसके बाद कार्यक्रम को रोकने की बात कही. इसी दौरान पुलिस से बहस हो गई.

बीजेपी ने साधा निशाना

वीडियो जैसे ही सामने आया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने भी आदित्य सिंह के बहाने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथ लिया है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा है कि सिगरेट के ‘धुएं का छल्ला’ बनाकर महिला अधिकारियों पर ‘रंगदारी’ दिखाता दिग्विजय सिंह का भतीजा! देखिए…कांग्रेस के मुख्य परिवरों के बेटों का ‘चाल, चेहरा और चरित्र’! ये हैं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्यविक्रम सिंह, जो पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं.

महिला अधिकारी पर कांग्रेस के विशेष परिवार से होने का धौंस दिखाने के साथ-साथ इनकी आपत्तिजनक भाषाशैली और व्यवहार कांग्रेस के नेताओं के ‘अपराधी और महिलाविरोधी चरित्र’ को बता रही है. सोचिए, अभ्रदता की सीमा पार कर चुके ये कांग्रेसी नेता, विपक्ष में होने के बाद ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहे हैं तो सत्ता में रहकर क्या करते? मध्यप्रदेश की जनता विवेकवान है और इन्हें भलिभांति जानती है!फिलहाल दिग्विजय सिंह के भतीजे पर FIR हो चुकी है. पुत्र चाहे नेता का हो या अभिनेता का, जो भी गलत काम करेगा, बीजेपी की ‘मोहन सरकार’ में नहीं बचेगा.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News