खबर मध्यप्रदेश – रोटी, बेटी, माटी की पुकार… झारखंड चुनाव में CM मोहन यादव ने किया जमकर प्रचार – INA

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को झारखंड पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने यहां इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने जनजातियों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के बजाय राज्य को लूटने का काम किया है. यहां उन्होंने देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के समर्थन में मोहनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि झारखंड की देवतुल्य जनता के उत्साह से स्पष्ट है कि प्रदेश में विकास और सुशासन कायम करने वाली सरकार बनने जा रही है. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पाप का घड़ा भर चुका है और अब जनता ने इन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है.

झारखंड में सीएम डॉ. मोहन यादव

झारखंड के सारठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के समर्थन में फुलचुआ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता-जनार्दन भ्रष्टाचारियों की सत्ता को उखाड़ फेंकेगी.

सीएम मोहन यादव इसके अलावा दुमका जिले के पोरैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के समर्थन में भी आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

भोपाल से सुबह 9.30 बजे निकले

झारखंड चुनावी प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे भोपाल से निकले. सुबह 10.55 बजे दुमका जिले के पोरयाहत विधानसभा स्थित सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान में जनसभा की, दोपहर 12 बजे देवघर जिले के सारथ विधानसभा के फूलचुआ मैदान में पहुंचे, जबकि दोपहर 1.05 बजे देवघर विधानसभा के मोहनपुर के हटिया मैदान में जनसभा को संबोधित किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का दोपहर 3.50 बजे देवघर से ग्वालियर आगमन हुआ, वहीं 4.25 बजे ग्वालियर से विजयपुर आगमन हुआ.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News