खबर मध्यप्रदेश – संभल में हिंसा के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर, विवादित स्थलों पर बढ़ाई चौकसी – INA

उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव के हालात है. जामा मस्जिद में सर्वे के बाद हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है.मगर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हाल ही में बुरहानपुर में धार्मिक स्थल को अपना बताने के चलते विवाद हुआ था और पत्थरबाजी हुई थी. फिलहाल मामला कोर्ट में है.

वहीं, जबलपुर में भी बावड़ी स्थित मजार को मंदिर बताया गया, विवाद बढ़ा तो मामला कोर्ट में पहुंच गया. इसी तरह से मऊगंज में मुश्किल बस्ती में अतिक्रमण पर विवाद हुआ. इसके बाद पत्थरबाजी की घटना भी हुई. जिसके बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति बन गई. सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु जैन हाल ही में भोपाल पहुंचे थे. विष्णु जैन ने कहा भोपाल के जामा मस्जिद और विदिशा के बीजा मंडल को लेकर हम याचिका दायर करने पर विचार कर रहे है.

क्या बोले आईजी लॉ एंड ऑर्डर?

इन सारे विवादों के बाद अब मध्य प्रदेश में पुलिस अलर्ट है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह का कहना है की देश में कहीं भी कोई सांप्रदायिक घटना होती है, जिसमें अलग-अलग समुदाय के लोग शामिल होते है. उन घटनाओं को लेकर सभी जिलों के एसपी को पहले भी निर्देश दिए जाते रहे है. उन घटनाओं की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में विशेष बल बना कर रखें.

अंशुमान सिंह ने आगे कहा कि साथ ही मुख्यमंत्री और डीजी का भी सख्त निर्देश है की कोई भी ऐसा विवाद जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है उस पर लगातार नजर रखें. जहां जरूरी है वहां सख्त से सख्त कार्रवाई करें. जहां भी इस तरह का विवाद है वहां पर जिला प्रशासन पुलिस के विभिन्न अधिकारी नजर रखते है. जहां जरूरी होगा वहां प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

कांग्रेस बोली- बीजेपी राजनीति चमकाने के लिए विवाद पैदा कर रही

अब इस मामले पर कांग्रेस आक्रामक है. कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज का कहना है की बीजेपी राजनीति चमकाने और सत्ता बचाने के लिए इस तरह का विवाद पैदा कर रही है. MP में हमने पहले भी देखा है विवाद पैदा किए गए है. जहां उपद्रवी ऐसे हालात पैदा करना चाहते है. सरकार को चाहिए की लॉ और ऑर्डर को संभाला जाए. हम तो मांग करते है की वो मध्य प्रदेश की जिस जगह पर ऐसे विवाद है वहां पुलिस बल तैनात करें.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि संभल में जो सर्वे हुआ है वो कोर्ट के आदेश पर हुआ है. मध्य प्रदेश में कानून का राज है किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस पार्टी कितना भी संरक्षण दे. ऐसे अपराधियों को खत्म किया जाएगा. फिलहाल पुलिस विवादित स्थलों को लेकर अलर्ट पर है. वही सभी धर्मों से शांति बनाने की अपील भी कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News