खबर मध्यप्रदेश – ₹60 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव बड़ी बात… UK के वार्विक विश्वविद्यालय में CM मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत – INA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूके दौरे के समापन पर कहा कि यह यात्रा हमारे लिए कई मायने में काफी अहम रही है. अलग-अलग क्षेत्रों में तमाम निवेश आए हैं. बदलते मध्यप्रदेश में संभावनाओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर नए निवेशक जुड़े हैं. संतोष की बात है कि 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनमें चिकित्सा, उद्योग, माइनिंग और सर्विस सेक्टर्स शामिल हैं. कृषि में भी लोगों ने रुचि दिखाई है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों और अकादमिक संस्थानों के शोध और अध्ययन की सार्थकता तभी है, जब वे समाज हित में हों. दुनिया के कई देशों में शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में पहल जारी है. हमारी सरकार ने भी नई शिक्षा नीति के माध्यम से आगे कदम बढ़ाए हैं. नई चुनौतियों का सामना करने में छात्रों को समर्थ बनाना है.

वार्विक यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों से संवाद

बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे और विशेषज्ञों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि यह भट्टाचार्य जी के द्वारा स्थापित किया हुआ कैम्पस है, इसमें 30 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं. यहां की मूल कल्पना रिसर्च के साथ इनोवशन भी है. हम विकास के साथ मानवता की सेवा भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम चल रहा है. अपार संभावनाएं हैं. मध्यप्रदेश के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्यप्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं.

एमपी के विश्वविद्यालयों के साथ MoU हो

इस कैम्पस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं. इस मॉडल को हम मध्यप्रदेश में भी लागू कर सकते हैं. इसके लिए यहां के विश्वविद्यालयों का मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथMoUकरायें. हमारा प्रयास होगा कि हमारे इंडस्ट्री के कैम्पस में भी ऐसे रिसर्च सेन्टर बने, जिनका लाभ सभी को मिले.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज का मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमजी और मध्यप्रदेश का परस्पर संपर्क और विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों का आवागमन बना रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में आया हूं. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय सरस्वती देवी के समान हैं. इनका लाभ समूची मानवता को मिलना चाहिए.

सीएम यादव का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत

वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप, पब्लिक- प्राइवेट सेक्टर के मध्य परस्पर सहयोग से विज्ञान-इंजीनियरिंग में नवाचार को प्रोत्साहित करने और अकादमिक गतिविधियों को विस्तार देने का श्रेष्ठ वैश्विक मॉडल है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव का डबल्यूएमपी पहुंचने पर डीन द्वारा पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्रुप की ओर से स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रुप के प्रो. रॉबिन क्लार्क को चंदेरी का अंगवस्त्रम भेंट कर उनका अभिवादन किया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लंदन यात्रा के दौरान भगवान स्वामी नारायण मंदिर जाने और स्वामी नारायण सम्प्रदाय तथा इस्कॉन के सदस्यों से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मध्यप्रदेश में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं, साथ ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में विभिन्न लोकों का निर्माण हो रहा है. स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन भी मध्यप्रदेश में अपने नए केंद्र निर्मित करेंगे.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News