खबर मध्यप्रदेश – Indore: बच्चों के पटाखा फोड़ने का विवाद, हुई पत्थरबाजी और आगजनी; इंदौर में कैसे हुआ इतना बड़ा बवाल? – INA

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिवाली के दूसरे दिन बड़ा बवाल हुआ. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी में तब्दील हो गया. घरों में पत्थर फेंके गए, बाइकों और ऑटो को आगे के हवाले कर दिया गया. नौबत यहां तक आ गई भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा. देर रात तक पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के बच्चे दिवाली के दूसरे दिन यानी एक नवंबर को अपने घर के बाहर दिन में पटाखा फोड़ रहे थे. इसी दौरान घर के सामने रहने वाले सलमान, सानू, जावेद और अन्य ने फटाखा नहीं फोड़ने को कहा. इस पर परिवार ने कहा कि हमारा दिवाली पर्व साल भर में एक बार आता है तो हम फटाखे फोड़ेंगे. इसी को लेकर सलमान, सानू और जावेद की परिवार के लोगों से कहासुनी होने लगी. दोनों पक्षों में बात मारपीट तक पहुंच गई.

पत्थरबाजी और आगनजी हुई

सलमान, सानू और जावेद ने अपने अन्य कुछ साथियों को भी मौक पर बुला लिया और परिवार की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान घर की महिलाओं के साथ भी युवकों ने मारपीट की. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने जब मारपीट का विरोध किया तो सलमान, सानू और जावेद ने अपने साथियों संग मिलकर उनके घरों पर पथराव कर दिया, जिसमें चार से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं आरोपियों ने मोहल्ले में खड़ी बाइकों और ऑटो को आग के हवाले कर दिया.

Indore News In Hindi

पुलिस ने शांत कराया बवाल

वहीं जैसे ही इस विवाद की सूचना हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. बवाल और हंगामे की सूचना मिलते ही छत्रीपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और भारी संख्या में बवाल वाली जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिस और प्रशासन अधिकारी गश्त करने लगे.

घर खाली करने का बना रहे दबाव

हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह विवाद हुआ, वहां पर तकरीबन चार से पांच हिंदू परिवार रहते हैं. पिछले कुछ सालों से वहां पर भारी संख्या में मुस्लिम परिवारों ने मकान खरीद लिया है. जिन मुस्लिम परिवारों ने वहां पर मकान खरीदे हैं, उन लोगों के द्वारा लगातार विवाद किया जाता है. पिछले दिनों गणेश उत्सव के दौरान भी वहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी. कुछ युवकों ने यह धमकी दी थी कि समय रहते यहां से घर खाली कर दो.

Indore News In Hindi

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से कराई आतिशबाजी

वहीं जिस क्षेत्र में बवाल हुआ, वहां पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह भी पहुंचे और उन्होंने बच्चों से जमकर आतिशबाजी करवाई. तकरीबन पांच से छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम किया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि यदि कोई भी क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने 4 आरोपियों पर दर्ज की FIR

वहीं जिस क्षेत्र में अचानक से पथराव और आगजनी की घटना हुई, उसको लेकर पुलिस को यह आशंका है कि कुछ बाहरी तत्व क्षेत्र की फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते प्रत्येक घर में बाहर से आने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की जाएगी तो वहीं ड्रोन के माध्यम से भी क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये चारों अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News