खबर मध्यप्रदेश – MP: कभी इस गैंगस्टर की थी दहशत, मरने के बाद चल रहा गैंग, पूजा का वीडियो वायरल – INA

मध्य प्रदेश के उज्जैन में छोटी सी उम्र में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम करने वाले गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की हत्या भले ही 2020 में हो गई हो लेकिन दुर्लभ कश्यप की गैंग के लोग आज भी सोशल मीडिया पर उसे जिंदा रखे हुए हैं. शहर में घटित होने वाले अपराधों में आज भी कहीं ना कहीं दुर्लभ कश्यप का नाम सामने आ ही जाता है. पहले तो दुर्लभ कश्यप को चाहने वाले सिर्फ उसकी राह पर चलते थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक हाथ में पिस्तौल और अगरबत्ती लेकर दुर्लभ कश्यप की आरती उतारते हुए दिखाई दे रहा है.

माथे पर लाल टीका, आंखों में सुरमा, काला कुर्ता और गले में गमछा… उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की गैंग की कुछ यही पहचान है. 4 साल पहले भले ही दुर्लभ कश्यप की हत्या हो चुकी हो लेकिन बेहद कम उम्र का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप सोशल मीडिया पर आज भी जिंदा है. दुर्लभ कश्यप की गैंग के लोग अभी भी न सिर्फ गैंग के ड्रेस कोड में रहते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर हथियार बेचने के साथ ही हर अपराध करने की सुपारी लेते नजर आते हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों दीपक डॉट दुर्लभ गैंग के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक दुर्लभ कश्यप की आरती उतारते हुए दिखाई दे रहा है. इस आरती के दौरान उसके हाथों में गन भी दिखाई दे रही है. वह पहले आरती उतार रहा है और उसके बाद वीडियो मे गन दिखाता हुआ भी नजर आ रहा है.

आईडी में लिखा दुर्लभ गैंग

जिस आईडी से दुर्लभ कश्यप की आरती करते हुए वीडियो वायरल हुआ है वह दीपक दुर्लभ गैंग के नाम पर चलाई जा रही है. इस आईडी में एक युवक का फोटो एडिट कर दुर्लभ कश्यप के साथ लगाया गया है. वहीं आईडी को देखने पर यह भी पता चलता है कि इस आईडी को चलाने वाला दीपक दुर्लभ कश्यप से इतना अधिक प्रभावित है कि उसने ज्यादा से ज्यादा वीडियो दुर्लभ कश्यप के फोटो वीडियो एडिट कर बनाए हैं.

दुर्लभ कश्यप से क्यों प्रभावित है युवा

दुर्लभ कश्यप अपनी गैंग को कुछ अलग ही तरीके से चलाता था. उसने अपनी गैंग का ड्रेस कोड लागू कर रखा था. उसकी गैंग में शामिल युवा माथे पर लाल टीका, आंखों में सुरमा और काला कुर्ता पहनते हैं, साथ ही गले में गमछा डाले रहते हैं. जिससे कि इस गैंग के सदस्यों की पहचान अलग से ही हो जाती थी. दुर्लभ कश्यप के काम करने का तरीका भी कुछ अलग था वह सोशल मीडिया पर ही लोगों को निपटाने की सुपारी लेता था. यही कारण था कि उसकी गैंग से सबसे अधिक जुड़ाव युवाओं का था. इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा है कि वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी लगी है. इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह जल्द से जल्द की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News