खबर मध्यप्रदेश – MP: जलती मशालें हो गईं उलटीं…भड़क उठी आग, 50 घायल; खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ निकल रहा था जुलूस – INA

मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन समारोह में हादसा हो गया. मशालें रखते समय कुछ मशालें उलटी हो गईं और आग भड़क गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. उन्हें इलाज क लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं. इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी. मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई. मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था.

आतंकवाद के खिलाफ आयोजित हुए कार्यक्रम में तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान में शामिल हुई थीं. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया था. कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल कर रहे थे. समापन के दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जिसमें भागने के कारण कई लोग घायल हुए हैं.

मशालें उलटी होने से लगी आग

कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक में गुरुवार की शाम आयोजित किया गया था. समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकला गया. करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था. लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी. आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया. घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें. अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और उन्होंने तेजी से आग पकड़ ली. एकदम आग की लपटें बढ़ने से लोग इससे झुलस गए. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई.

30 घायल पहुंचे जिला अस्पताल

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जैसे-तैसे आग को बुझाया गया. हादसे में 50 लोग घायल हो गए. इनमें कुछ लोग आग से झुलसे थे कई को भगदड़ के कारण चोट आई. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. जिनमें 12 लोगों को भर्ती किया गया. बाकी की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News