खबर मध्यप्रदेश – MP: मरने के बाद भी पत्थर पर पटकता रहा दरिंदा, दिल दहला देगी 3 माह के मासूम से बदले की कहानी – INA

मध्य प्रदेश के सतना में एक तीन माह की मासूम की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. इस वारदात में एक युवक ने तीन माह के मासूम को पत्थर पर पटक पटक कर मार डाला है. पहली बार पटकने में ही बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन आरोपी पर इस कदर दरिंदगी सवार थी कि वह लगातार चार बार कपड़े की तरह से पत्थर पर पटका. यही नहीं, जाते जाते आरोपी ने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर बच्चे के ऊपर फेंका और मौके से फरार हो गया. यह वारदात सात नवंबर की रात में सतना रेलवे स्टेशन परिसर की है. सूचना मिलने पर हरकत में आई जीआरपी ने मामले की जांच करते हुए महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जब वारदात कबूल करते हुए जो कहानी बताई तो पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जीआरपी के मुताबिक इस वारदात के संबंध में स्टेशन परिसर में ही रहने वाले प्रिंस पांडेय ने शिकायत दी थी.उन्होंने बताया था कि रात में वह अपने 3 माह के बच्चे के साथ सोए थे. रात में करीब 3 बजे के आसपास कोई व्यक्ति आया और उनके बच्चे को उठा ले गया.

बच्चा चोर समझ कर शुरू हुई जांच

पुलिस को लगा कि यह हरकत किसी बच्चा चोर गिरोह की है. ऐसे में पुलिस तत्काल हरकत में आई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सतना के पन्नीलाल चौक के पास एक बोरे से ढंके और पत्थर से दबे एक बच्चे का शव मिला है. इस सूचना पर जीआरपी ने बच्चे के पिता को ले जाकर शव की शिनाख्त कराई.इसके बाद पुलिस ने घटना की कड़ियां जोड़ते हुए महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को स्टेशन परिसर से ही दबोच लिया. आरोपी की पहचान हनुमान नगर नई बस्ती के रहने वाले वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है.

गुस्से में पत्थर पर चार बार पटका

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसका प्रिंस पांडेय के साथ झगड़ा हुआ था. इस मामले में वह प्रिंस से बदला लेना चाहता था. इसी रंजिश में उसने छह-सात नवंबर की रात चुपके से आया और इनके बच्चे को उठाकर ले गया. आरोपी ने बताया कि गुस्से में आग में वह इतना जल रहा था कि इस बच्चे की टांग पकड़ कर पत्थर पर पटक दिया. पहली बार में ही इस बच्चे की मौत हो गई थी, बावजूद इसके वह तीन चार बार और पटका. इससे भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ तो उसने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर बच्चे के शव पर पटक दिया और फिर वहां पास में पड़े एक बोरे से शव ढंककर फरार हो गया.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक शव मिलने के बाद पुलिस ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. इस दौरान कई कैमरों में आरोपी अपने घर की ओर जाता नजर आया. इन कैमरों के जरिए ही पुलिस का आरोपी का पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गई और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक शुरू में तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सबूत देखने के बाद खुद ही टूट गया और आखिर में अपना गुनाह कबूल लिया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News