खबर मध्यप्रदेश – MP: हसिया लेकर दुर्गा पंडाल में जा रहा था, मना किया तो उसी हथियार से किया हमला; जबलपुर में युवक का मर्डर – INA

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बेलखेड़ा के सुन्दरादेही गांव में एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान रविंद्र सिंह लोधी के रूप में हुई है. युवक की हत्या पड़ोस में रहने वाले बिरजू उर्फ ब्रजेश पटेल ने की है. घरवालों के मुताबिक, रविंद्र मां दुर्गा की आरती में शामिल होने के लिए खेरमाई मंदिर जा रहा था. इसी बीच, आरोपी बिरजू ने हसिया से हत्या कर दी. रविंद्र के घरवालों ने बताया कि हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रविंद्र की मौत हो गई.

कहां की है घटना?

पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना सुंदरादेही गांव की है. देर रात करीब 10:00 बजे मामूली सी बात पर पड़ोसी ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कि बिरजू पटेल हसिया लेकर गाली-गलौज करते हुए दुर्गा पंडाल में जा रहा था, तभी रविंद्र सिंह भी दुर्गा पंडाल में महाआरती में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान रविंद्र ने बिरजू को गाली-गलौज करने से मना किया. इस पर बिरजू भड़क गया और हसिया से हमला कर दिया. बिरजू ने रविंद्र पर हसिये से कई वार किए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News