खबर मध्यप्रदेश – MP Bypoll Result: मध्य प्रदेश में BJP को करारा झटका, बुधनी और विजयपुर में कांग्रेस ने बनाई बढ़त – INA

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बीजेपी को करारा झटका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कही जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं अगर श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से मंत्री रामनिवास रावत पीछे चल रहे हैं.

LIVE Result

  • MP की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस 277 वोटों से आगे चल रही है.
  • बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल सुबह 9 बजे तक 5600 मतों से आगे चल रहे हैं.

दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ

बुधनी में 13 राउंड में गिनती होनी है. यहां दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद है. इस उपचुनाव में बुधनी विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी मैदान में थे. मुख्य मुकाबला पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफे से बुधनी सीट खाली हुई थी..

बुधनी में पोस्टल बैलेट के लिए अगल से टेबल

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए भी 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. 363 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोटिंग की थी. बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए काउंटिंग शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में हो रही है. 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई गई हैं. एक टेबल पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए अलग से है.

हाई प्रोफाइल सीट में शुमार बुधनी

बुधनी विधानसभा सीट मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है, इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 बार विधायक रहे हैं, 2024 के के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई. उनकी जगह पार्टी ने उनके ही करीबी रमाकांत भार्गव को चुनाव मैदान में उतारा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News