खबर शहर , अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024: सुल्तानपुर में 1019 विद्यार्थी हुए शामिल, दो पालियों में हुई संपन्न – INA

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पंजीकृत 1947 विद्यार्थियों में से 1019 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी सुबह से ही लगे रहे।

अमर उजाला समाचार पत्र के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी की स्मृति में रविवार को छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन महुअरिया स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में किया गया। सुबह 10 बजे से ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थी एकत्र होने लगे। सुबह साढ़े 10 बजे तक केंद्र पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ जुट गई।

प्रवेश पत्र और आईडी की जांच के बाद मिला प्रवेश

केंद्र के मुख्य गेट के बाहर चस्पा मास्टर सिटिंग प्लान देखकर परीक्षार्थी कतारबद्ध होकर परीक्षा कक्ष में गए। छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों के सहयोग में शिक्षक सुबह से लगे रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और आईडी की जांच की गई। 

1019 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

छात्रवृत्ति परीक्षा में 1947 में से 1019 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं 928 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा में कक्षा नौ के पंजीकृत 489 के सापेक्ष 253, कक्षा 10 के पंजीकृत 443 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 250, कक्षा 11 के पंजीकृत 656 के सापेक्ष 323 व कक्षा 12 के पंजीकृत 359 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 193 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

अभिभावकों ने की सराहना

परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की पथ प्रदर्शक व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहायक साबित होगी। इससे सफल प्रतिभागियों को . की शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

इन शिक्षकों का रहा सहयोग

छात्रवृत्ति परीक्षा में सहायक निदेशक  डा जीपी मिश्रा, सीनियर कोऑर्डिनेटर शिप्रा सिंह, जूनियर कोआर्डिनर अंजू तिवारी, हेडमास्टर अरुण दुबे, परीक्षा नियंत्रक ज्योति शर्मा, वागीश, अर्चना सिंह, पुष्पा शर्मा, सपना, पूजा रावत , राहुल, सत्यम पांडेय, हिमांशु, शिल्पा शर्मा, समीर, प्रिया, कविता, विनीता, संतोष पाठक, रिया गुप्ता, सुमित शुक्ला, रमा शंकर,गौरव, अनुराग त्रिपाठी, करुणा मिडडे, माधवी,  जितेंद्र, श्वेता गुप्ता, आसिफ, देवांशी, पूजा शुक्ला, सकलैन, विनय सिंह, स्वाति, अनुराग गुप्ता, कुमकुम, अमन, साबिरा, नीलम, दीपा रानी, रुचि, वन्दना, तुषार, संध्या पांडेय, विद्या रमन, प्रतिमा मिश्रा, हेमा समेत अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News