खबर शहर , आईएमए चुनाव: कैमरे की नजर में होगा मतदान, वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी; दूसरे दिन 20 डॉक्टरों ने किया नामांकन – INA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा के चुनाव के लिए आठ दिसंबर को कैमरे की नजर में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इधर, दूसरे दिन अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के लिए कुल 20 डॉक्टरों ने नामांकन दाखिल किया है। अभी दो दिन तक नामांकन की प्रक्रिया और चलेगी।

आईएमए में तीन साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर शुरू हो गया है। एडीएम सिटी कार्यालय में मंगलवार को सुबह नामांकन के समय एडीएम सिटी कार्यालय में चुनाव लड़ने वाले कागजात की गहनता से जांच की गई। इसके लिए आईएमए कार्यालय से रामकुमार गुप्ता भी वहां जरूरी कागजात के साथ मौजूद रहे।
चुनाव अधिकारी/एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि 28 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। आईएमए में 8 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में संपन्न होगी। पारदर्शिता के उद्देश्य से वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

इन्होंने किया नामांकन


दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर डॉ. राजेश्वर नारायन सिंह, सचिव पद के लिए डॉ. अतुल सिंह व डॉ. अभिषेक सिंह, संयुक्त सचिव पद पर डॉ. कर्मराज सिंह व डॉ. अजय सिंह ने नामांकन किया। वित्त सचिव पद के लिए डॉ. अमित सिंह व डॉ. अभिषेक सिंह और वैज्ञानिक सचिव पद के लिए डॉ. विशाल यादव ने नामांकन किया। इसके अलावा स्टेट काउंसिल मेंबर के लिए डॉ. राजेश्वर नारायन सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. अतुल सिंह, डाॅ. कर्मराज सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अमित सिंह, डा. विशाल सिंह यादव, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी, डॉ. राकेश पटेल, डॉ. सचिन लाल, डॉ. मो. जमील अनवर, डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डॉ. नूतन सिंह, डॉ. संजय राय ने नामांकन किया। खास ये है कि एक डॉक्टर ने तीन से चार पदों के लिए अपना नामांकन किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News