खबर शहर , आगरा न्यूज: 21.50 लाख की चांदी हड़प गया कारीगर, अब कारोबारी को ही दे रहा धमकी; केस हुआ दर्ज – INA
आगरा में चांदी कारीगर ने कारोबारी की 21.50 लाख रुपये की चांदी हड़प ली। तगादा करने पर धमकी देने लगा। कारोबारी ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नमक की मंडी (कोतवाली) स्थित मोती प्लाजा में विजय मोहन अग्रवाल का चांदी की पायल की दुकान है। वह कच्चा माल कारीगरों को देकर पायल तैयार कराते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि काफी समय से माईथान निवासी हेमंत सोनी उनके यहां काम कर रहा था। कच्चा माल लेकर जाता और पायल तैयार करके दे जाता था। इस बार हेमंत सोनी की नीयत में खोट आ गया। अगस्त से पहले उनसे 42 किलोग्राम कच्चा माल लेकर गया था। जिसकी कीमत करीब 21.50 लाख रुपये है। पायल बनाकर नहीं दीं।
उन्होंने माल मांगा तो बहाने बनाने लगा। दबाब बनाने पर कारीगर ने लिखित में अपनी गलती मानी। उनसे समय मांगा। कारीगर ने चांदी नहीं लौटाई। तगादा करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। जनसुनवाई में कारोबारी डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के समक्ष पेश हुए। उन्हें प्रार्थनापत्र दिया। डीसीपी के आदेश पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपी कारीगर की तलाश में जुटी है।