खबर शहर , आगरा में डकैती: पुलिस ने बदमाशों को नहीं तलाशा…परिवार पर ही कर रही शक, कहा-कहीं तुमने कर्ज तो नहीं लिया – INA

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव उजरई में डकैती की घटना के बाद से बिल्डिंग ठेकेदार दिनेश का परिवार दहशत में है। पुलिस के रवैये से भी आहत है। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित से ही सवालों की झड़ी लगा दी। उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया। कहा कि कहीं तुमने कर्ज तो नहीं लिया। जांच के नाम पर खानापूर्ति करके पुलिसकर्मी लाैट गए।