खबर शहर , आगरा में 25 मिनट के खूनी संघर्ष का मंजर: खून से सने लोग…लथपथ पड़ीं दो भाइयों की लाशें, सामने जो आया काट दिया – INA

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्रआ के गांव गुड़ा में दो भाइयों की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय झगड़ा हुआ, उस समय आसपास के खेतों में कोई नहीं था। हमलावर रघुवीर और अन्य पर कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला करते रहे। 25 मिनट तक हमला हुआ। चीखपुकार मचने पर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस को गांव तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए।