बहजोई में मोहल्ला टंकी में मंगलवार सुबह ईको वैन में रीफिलिंग करते समय आग लग गई। पलक झपकते ही वैन आग का गोला बन गई। आग की चपेट में आकर चालक समेत दो लोग झुलस गए। चालक को गंभीर हालत में रेफर करने के बाद मुरादाबाद भर्ती कराया गया है।
सुबह साढ़े दस बजे नगर के मोहल्ला टंकी में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी छत्रपाल के यहां ईको कार कपड़ा लेकर आई थी। गाड़ी से कपड़े की गठरी उतारने के बाद गुन्नौर के गांव बिजुआ नगला का रहने वाला चालक किम पाल गाड़ी में आराम करने लगा। साथी युवक घरेलू गैस सिलिंडर से वैन में रीफिलिंग कर रहा था।
उसी समय अचानक वैन में आग लग लगी। पल भर में आग ने विकराल रुप ले लिया। वैन आग के गोले में तब्दील हो गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इस बीच गाड़ी के अंदर मौजूद चालक चीखपुकार करने लगा। हादसा देख आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और मदद करते हुए चालक को वैन से बाहर निकाला।
तब तक चालक किम पाल बुरी तरह झुलस चुका था। चालक को बचाने के प्रयास में मोहल्ले का ही अर्जुन के हाथ व चेहरा झुलस गया। हादसा देख रीफिलिंग कर रहा युवक मौके से भाग निकला। सूचना पाकर दमकल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
तब तक मोहल्ले वालों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने जांच पड़ताल करते हुए रीफिलिंग के उपकरण व गैस सिलिंडर को कब्जे में ले लिया। वहीं झुलसे हुए चालक को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले संभल और फिर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।
वाहनों में घरेलू गैस सिलिंडर से अवैध रीफिलिंग के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए टीम बना कर अभियान चलाया जाएगा। ऐसे मामले सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। – शिवि गर्ग, डीएसओ