खबर शहर , उपलब्धि: बीएचयू में सेरोगेट गाय ने दिया साहिवाल नस्ल की बछिया को जन्म, पहली बार भ्रूण प्रत्यारोपण – INA
Table of Contents
बीएचयू के पशु वैज्ञानिकों को पहली बार भ्रूण प्रत्यारोपण में सफलता मिली है। सेरोगेट गाय ने साहिवाल प्रजाति की बछिया को जन्म दिया। बछिया का वजन 19.5 किलोग्राम है। गाय-बछिया स्वस्थ हैं। यह शोध मिर्जापुर स्थित बीएचयू के बरकछा साउथ कैंपस में हुआ था।
विंध्य क्षेत्र के दूध उत्पादकों को मिलेगी मदद