खबर शहर , एकता हत्याकांड: ऑफिसर्स क्लब में 45 मिनट रहा विमल, गड्ढा गहरा किया…शव को ठिकाने लगाया, परिजनों ने पूछे ये सवाल – INA

Table of Contents
कानपुर के ग्रीन पार्क में एकता की हत्या करने के बाद जिम ट्रेनर विमल कार में उसका शव लेकर सीधे ऑफिसर्स क्लब पहुंचा था। मुख्य गेट के बाहर कार खड़ी की। फिर डीएम के आवासीय परिसर के अंदर से क्लब जाने वाले छोटे गेट का ताला खोलकर उसमें दाखिल हुआ। मुख्य गेट को खोलकर कार अंदर लाया और पहले से खुदे गड्ढे को फावड़े की मदद से और गहरा कर शव को दफना दिया और फिर फरार हो गया।
यह बात उसने पूछताछ के दौरान बताई है। इस सब में उसे करीब 45 मिनट लगे। इस दौरान न तो उसे किसी ने रोका, न ही किसी ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने यह भी साफ किया कि एकता की हत्या उसने ग्रीन पार्क की पार्किंग में कार के अंदर ही कर दी थी। इससे पहले दोनों करीब आधे घंटे तक पार्किंग में ही रहे थे।