खबर शहर , एक क्लिक में पूर्वांचल की प्रमुख खबरें: आजमगढ़ में नकली खोवा के साथ 12 अरेस्ट, पूर्व विधायक और बेटे पर मुकदमा – INA

आजमगढ़ प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बीती देर रात शहर के दो मिठाई फैक्टरी में छापा मारकर लाखों का माल बरामद किया। इस फैक्टरी में खराब और मिलावटी मिठाइयां बनाई जा रही थीं। छापे के दौरान अधिकारियों ने फैक्टरी से 50 क्विंटल खोवा के साथ खराब मिठाइयां और अन्य सामग्री जब्त की। इस दौरान 12न लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। 

त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जिले में खपाने की तैयारी है। इसे देखते हुए एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी के समीप धर्मू नाला के पास दो मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा। यहां भारी मात्रा में तैयार नकली मिठाई बरामद हुईं।

इसमें रसगुल्ला, मिल्क केक, सोनपापड़ी, हलुआ के साथ ही छेने के अन्य मिठाइयों के ब्रांड मौजूद थे। इस दौरान अवैध रूप से गुणवत्ताहीन मिठाइयां बनी पाई गई। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 50 कुंतल खोवा बरामद किया गया। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार में किया गया है। भारी मात्रा में पेंट, सोडियम फार्मेल्डिहाइड बरामद हुआ है। जिसे मिलाकर इनके द्वारा खोवा तैयार किया जाता था। इन लोगों से कई जाने माने दुकानदारों द्वारा भी खोवा आदि की खरीद की जाती थी।


पूर्व डीआईओएस पर कार्रवाई शुरू
आजमगढ़ के पूर्व डीआईओएस और वर्तमान एडी बेसिक मनोज मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। नव जागृति सेवा संस्थान द्वारा इसकी शिकायत शासन स्तर तक की गई। जांच में डीआईओएस पर लगे आरोप सत्य मिले। इस पर शासन ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज दिव्यकांत शुक्ल को जांच सौंपी है। 

अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
जौनपुर के मछलीशहर तहसील परिसर स्थित एसडीएम न्यायालय के बरामदे में रखी वकीलों की कुर्सी-मेज को जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बाहर रखवा दिया। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने को तहसील परिसर में हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर ही एसडीएम कुमार सौरभ का वाहन रोक दिया। कार्यालयों में कामकाज ठप करवा दिया। एसडीएम न्यायालय दो दिन पहले नए भवन में स्थानांतरित हुआ था। 


भदोही : धोखाधड़ी के मामले में लेखपाल गिरफ्तार
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवामाफी गांव में करीब तीन बीघे जमीन को फर्जी तरीके से पूर्व विधायक के करीबी नंदलाल पांडेय और उनकी पत्नी के नाम कराने के मामले में नामजद लेखपाल चंद्रभान गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अमवामाफी गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय, आशीष पांडेय आदि ने साक्ष्य के साथ गोपीगंज कोतवाली में सात माह पूर्व प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें यह जिक्र किया गया था कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी नंदलाल पांडेय ने अपनी पत्नी के नाम तीन बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। पुलिस ने अप्रैल 2024 में नंदलाल पांडेय और उनकी पत्नी कुसुम के खिलाफ केस दर्ज किया। विवेचना के दौरान लेखपाल चंद्रभान की संलिप्तता सामने आने पर उसके खिलाफ भी धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। संवाद

सोनभद्र : अनुपस्थित थे प्रधानाध्यापक, निलंबित
म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उस पर विद्यालय न आने और कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के दुरुपयोग का भी आरोप है। कोन के बीईओ को आरोपों की जांच सौंपी गई है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला नधिरा के प्रधानाध्यापक इकरार हुसैन की शिकायत मिली थी।

दस अक्तूबर को औचक निरीक्षण किया गया तो इकरार हुसैन बिना किसी पूर्व सूचना के 14 सितंबर से गायब मिले। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि वे कभी विद्यालय नहीं आते हैं। जब आते हैं तो उपस्थिति पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर बना देते हैं। वे विद्यालय के किसी अध्यापक को बिना प्रभार हस्तानांतरण के ही लगातार अनुपस्थित रहते हैं। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थित बेहद कम रही। उपस्थिति पंजिका क्षतिग्रस्त मिली। आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।


भदोही : गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेश हुए 
गैंगस्टर के एक मुकदमे में फॉर्च्यूनर वाहन जब्त के मामले में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक विजय मिश्र एमपीएमएलए सुबोध सिंह की अदालत में पेश हुए। पूर्व विधायक की पेशी को लेकर न्यायालय परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा की देखरेख में पुलिस टीमें लखनों तिराहे से लेकर न्यायालय परिसर तक अलर्ट मोड में रही। कोर्ट में पूर्व विधायक का साक्ष्य लिया गया। उनके अधिवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत एक फॉर्च्यूनर जब्त की गई थी। 


भदोही : संचालन समिति प्रमुख के आवास पर बम से हमला
गोपीगंज कोतवाली के धनीपुर गांव निवासी डीघ ब्लॉक संचालन समिति प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। बम उनके दो मंजिला आवास की दूसरी छत की दीवार से टकराया। बताया जा रहा है कि हमलावरों का निशाना मनोज मिश्रा के कमरे में लगी एसी के बाहरी हिस्से पर था। पूरे मामले को लेकर गांव में दहशत है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस शरारती तत्वों द्वारा पटाखे से हमला किए जाने की बात कह रही है। मामले में सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है। संचालन समिति प्रमुख ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।

निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और डीघ ब्लाॅक के प्रमुख मनीष मिश्रा इस समय दुष्कर्म समेत अन्य मामले में जेल में बंद हैं। डीघ ब्लाॅक का संचालन त्रिस्तरीय संचालन समिति की कर रही है। संचालन समिति के प्रमुख मनोज मिश्रा के धनीपुर स्थित आवास के सामने रात करीब डेढ़ बजे तीन बाइक सवार पहुंचे। बाइक पर सबसे पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर एक के बाद एक दो बम डीघ ब्लॉक संचालन समिति प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास की ओर फेंका।

इसके बाद तीनों बाइक से हाईवे के रास्ते से फरार हो गए। बम के तेज धमाके से मनोज मिश्रा का पूरा परिवार और आसपास के लोग सहम गए थे। बाहर निकलकर जब लोग देखें तो धुआं फैला हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बताया जा रहा है कि हमलवारों का निशाना मनोज मिश्रा के कमरे में लगी एसी के बाहरी हिस्से पर था, लेकिन एक बम एसी के मात्र एक फीट ऊपर लगा है। वहीं एक बारजे के ऊपरी हिस्से में जा टकराया। दोनों के निशान दीवार पर बने हुए हैं।

वहीं आवास के बाहर शीशों का छर्रा बिखरा मिला। इस संबंध में एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन का कहना है कि शरारती तत्वों ने आवास पर पटाखे फेंके हैं। सीसी टीवी से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। जांच की जा रही है। इस संंबंध में मनोज मिश्रा ने कहा कि रात के अंधेरे में हमलावरों ने हमला किया है। पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस और आईबी की टीम पहुंची थी। हमलावर कौन हो सकते हैं, इसका उन्हें अंदाजा नहीं है।


भदोही : पूर्व विधायक विजय मिश्रा और बेटे पर मुकदमा
सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर गोपीगंज कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। दुष्कर्म के दोषी पूर्व विधायक विजय मिश्रा इस समय आगरा जेल में सजा काट रहे हैं। इन पर तीन दर्जन मुकदमें पहले ही दर्ज हैं। वहीं संपत्ति हड़पने समेत अन्य मामलों में उनका बेटा विष्णु बरेली जेल में बंद हैं। बेटे के ऊपर भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को बीते साल कोर्ट ने युवती से दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए 15 साल कैद की सजा सुनाई।

भदोही : डीघ ब्लॉक के लोगों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
डीघ ब्लॉक संचालन समिति प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास पर हमले को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश हैं। लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर आवाज बुलंद की। कोनिया क्षेत्र युवा शक्ति समिति के सदस्यों ने पवन तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बताया कि जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। बताया कि डीघ ब्लॉक संचालन समिति के प्रमुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, लेकिन प्रशासनिक सुरक्षा को धीरे-धीरे हटा दिया गया। 


जौनपुर : सीमेंट व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने में तीन गिरफ्तार
सिकरारा थाना क्षेत्र के एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बीती रात सिकरारा थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में दो व्यक्ति और उसकी एक प्रेमिका का नाम सामने आया है।

आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो बाइक, आठ कारतूस, दो मोबाइल फोन, नकद,सिम कार्ड, बरामद किए गए हैं। खुलासा एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने किया। कहा कि एसटीएफ लखनऊ और सिकरारा पुलिस को जानकारी मिली कि सिकरारा के ताहिरपुर निवासी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम, सुशील सरोज, मुकेश कुमार उर्फ जय हिंद व एक अन्य व्यक्ति सिकरारा निवासी सीमेंट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश रच रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News