खबर शहर , एक क्लिक में पूर्वांचल की खास खबरें : झगड़ा सुलझाने गए युवक को मारी गोली, खाद्यान्न घोटोले में वीडीओ अरेस्ट – INA

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली पांडेय के पूरा गांव में बीती देर रात पति-पत्नी के बीच मारपीट हो रही थी। दोनों को छुड़ाने गए पट्टीदार को पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायल को वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी कृपाशंकर और गड़वार पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।  

हजौली पांडेय के पुरा निवासी चंचल सिंह बीती रात 11:30 बजे अपनी पत्नी की किसी बात को लेकर पिटाई कर रहा था। इसी बीच पत्नी बगल के पट्टीदार नितिन सिंह के दरवाजे पर जाकर बचाने की गुहार लगाने लगी। नितिन सिंह चंचल सिंह को शांत कराने लगे। मामला बढ़ गया। 

इस दौरान चंचल सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से नितिन सिंह (30) को गोली मार दी। एक गोली बांह, दूसरी गोली पीठ में लगी। शोर सुनकर अन्य लोग भी पहुंच गए। इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी ने पहुंचकर छानबीन की। देर रात आरोपी चंचल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी  
जौनपुर के बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे प्रवक्ता पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर सौरइयां गांव निवासी एक विद्यालय के प्रबंधक ने साढ़े छह लाख रुपये ठग लिया है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

गांव निवासी दिलीप कुमार का आरोप है कि वर्ष 2016 में उसने टीजीटी कला वर्ग में प्रवक्ता पद के लिए आवेदन किया था।  इसी बीच उसकी मुलाकात कबीरूद्दीनपुर गांव में संचालित एक दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत से हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि उसका चयन प्रवक्ता पद पर करा देंगे। इसके एवज में उन्होंने 12 लाख रुपये की मांग की। 

आरोप है कि छह लाख रुपये उन्हें नकद दे दिया। परीक्षा नजदीक आने पर उससे 50 हजार रुपये और लिए। मगर, परीक्षा परिणाम में अपना नाम न देखकर जब प्रबंधक से बात की तो उसका नाम अगली सूची में आने की बात कहकर टालते रहे। आरोप है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी जब उनसे पैसा वापस मांगा जाता है तो धमकी देते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि साढ़े छह लाख की ठगी के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 


भाजपा शासन में प्रदेश से गुंडों का हुआ सफाया : ब्रजेश पाठक
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश से गुंडों का सफाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जो बचे हैं, वे भी जेल में हैं और कई तो प्रदेश ही छोड़कर भाग गए हैं। उपमुख्यमंत्री पहाड़ी ब्लाक के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज में मंगलवार को मझवां विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा परिवारवादी पार्टी हैं, जबकि भाजपा आप लोगों की पार्टी है। यह आप लोगों की जिम्मेदारी है कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं, क्योंकि जनता का आशीर्वाद है कि हम यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में मात्र एक ही पार्टी भाजपा है, जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से मंडल से लेकर प्रदेश व देश स्तर तक चुनाव होता है। जो योग्य होते हैं, उन्हें उचित स्थान दिया जाता हैं। 

लोग निष्ठा व लगन से . बढ़ते हैं। भाजपा हर गरीब, महिलाओं, व्यापारियों किसानों के साथ ही गरीबों को रोटी, कपड़ा व मकान मुहैया करा रही है। शिक्षित युवाओं को नौकरी मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि वे लखनऊ में रहते जरूर हैं, लेकिन मिर्जापुर से हमारा पारिवारिक नाता है।


खाद्यान्न घोटाले में वीडीओ गिरफ्तार
बलिया के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की टीम ने बीती रात ब्लॉक दुबहड़ के ग्राम विकास अधिकारी रविशंकर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2002 से 2005 के मध्य बलिया में किया गया था। योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों में मिट्टी, नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग व पुलिया का निर्माण श्रमिकों का चयन कर कराया जाना था। श्रमिकों को श्रम के बदले अनाज व नकदी दिए जाने का निर्देश था।

मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू वाराणसी कर रहा है। विवेचना में पाया गया कि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व कोटेदारों की मिलीभगत से कार्य योजनाओं की पत्रावलियों पर पेमेंट आर्डर, मस्टर रोल व खाद्यान्न वितरण रजिस्टर में कूटरचना कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया। 


शाही पुल का एक ताखा किया बंद
जौनपुर के ऐतिहासिक शाही पुल के दोनों तरफ से सुंदरीकरण के चक्कर में इंजीनियरों ने एक ताखा बंद कर दिया तो छह के रास्ते में अवरोध पैदा कर दिया है। एनजीटी की गाइडलाइन है कि नदियों के रास्ते में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। 

जानकारों की मानें तो इससे भविष्य में बाढ़ की आशंका हो सकती है। यह नदी के साथ खिलवाड़ है। अकबर के शासन काल में 1564 में मुनइन खानखाना ने ऐतिहासिक शाही पुल का निर्माण करवाया था। यह देश में अपनी तरह का अनूठा पुल है। इसकी मुख्य सड़क पृथ्वी तल पर निर्मित है। पुल के उत्तर तरफ 10 और दक्षिण तरफ पांच ताखे हैं। लखनऊ के रिवर फ्रंट योजना की तर्ज पर इसका आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाना है। 


मुकदमे की नए सिरे से होगी विवेचना
अंबेडकर नगर में पुलिस हिरासत में हुई आजमगढ़ के युवक जियाउद्दीन की मौत मामले में आठ पुलिस कर्मियोंं पर दर्ज मुकदमे की अब नए सिरे से विवेचना होगी। सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में दाखिल एफआर की विवेचना रिपोर्ट को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने एसपी को आदेश दिया है कि वह अपनी निगरानी में सीओ स्तर के अधिकारी से उक्त मामले की विवेचना कराएं। मालूम हो कि जैतपुर में हुई लूट के आरोपी का पता लगाने के लिए अंबेडकरनगर की स्वाट टीम ने आजमगढ़ जाकर पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन (36) को 24 मार्च को हिरासत में लिया था। 


हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर को जारी किया अवमानना नोटिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर को अवमानना नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि आदेश का पालन न किए जाने पर क्यों न अवमानना कार्यवाही शुरू की जाए? छह जनवरी 2025 को सुनवाई की तिथि नियत की गई है। न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय की अदालत ने प्रकाश चंद्र बिंद व अन्य की ओर से दाखिल किए गए अवमानना आवेदन पर यह आदेश दिया है। जौनपुर निवासी प्रकाश चंद्र बिंद व अन्य ने एससी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनकी दलील थी कि वह केवट व मल्लाह हैं, जो मझवार जाति की उपजाति हैं। 

ऐसे में उन्हें एससी प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए। कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए डीएम को इस संबंध में तीन माह में उचित फैसला लेने का आदेश दिया था। आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर याची ने हाईकोर्ट में अवमानना आवेदन दाखिल किया। 

याची के वकील पुनीत कुमार शुक्ला ने दलील दी कि भारत के राजपत्र में मझवार जाति को अनुसूचित जाति के रूप में शामिल किया गया है। उच्च न्यायालय की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश व उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश का भी हवाला देते हुए याची को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की प्रार्थना की। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science