खबर शहर , एक क्लिक में पूर्वांचल की खास खबरें: सोनभद्र में महिला आयोग की सदस्य नाराज, भदोही में सपा विधायक की हुई पेशी – INA

Table of Contents

राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने दुद्धी सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली दवा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान केंद्र अधीक्षक डॉ. शाह आलम ने बताया कि एक वार्ड बॉय और एक आया के सहारे 30 बेड के अस्पताल का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। दो स्थायी सफाईकर्मी हैं, जिसमें एक की पोस्टमार्टम हाउस पर ड्यूटी रहती है। दूसरा दुर्घटना में घायल होने के कारण ट्राॅमा सेंटर में भर्ती है। संविदा पर सफाईकर्मियों को नियुक्त कर काम कराया जा रहा है। नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

महिला आयोग की सदस्य ने मांग पत्र लेकर शीघ्र नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। आयोग की सदस्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ और झारखंड सीमा पर स्थित दुद्धी सीएचसी में मरीजों का दबाव अधिक है। सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। यहां जो भी जरूरते हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बीपीएम संदीप सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, महिला दरोगा सविता सरोज, संतू सरोज, शेषमणि दुबे आदि मौजूद रहे।


बलिया : रेवती स्टेशन के सिग्नल पर रखा कपड़ा, मुकदमा
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल से अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ की कोशिश की। यातायात निरीक्षक संजय सिंह की शिकायत पर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाराणसी-छपरा रूट पर बुधवार की सुबह फर्रुखाबाद से छपरा जा रही 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस रेवती स्टेशन से छपरा की तरफ के लिए निकली।

सिग्नल हरा न होने पर चालक ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया तो पता चला कि सिग्नल हरा हो गया था। शंका होने पर चालक सिग्नल के पास पहुंचा। देखा कि ग्रीन लाइट पर कपड़े का टुकड़ा रख दिया गया है। चालक ने कपड़ा हटाने के करीब दस मिनट बाद ट्रेन को . के लिए रवाना किया गया। उसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व यातायात निरीक्षक संजय सिंह को भी दी।

आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि सिग्नल से छेड़छाड़ के मामले में रेलवे यातायात निरीक्षक संजय सिंह की शिकायत पर रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेवती स्टेशन पर इन दिनों धरना चल रहा है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है।

पूर्व में 29 सितंबर को लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का इंजन वाराणसी-बलिया-छपरा सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर से टकरा गया था। हालांकि किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी। लेकिन बैरिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


सितंबर में ट्रैक पर रखा गया था पत्थर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई थी ट्रेन
प्रदेश में बीत कुछ दिनों में अलग-अलग जिलों में रेल पटरियों पर गैस सिलिंडर, लोहे का सरिया, पेड़ की डाल आदि रखे जाने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। 29 सितंबर को लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का इंजन वाराणसी-बलिया-छपरा सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर से टकरा गया था। मांझी पुल से करीब 300 मीटर पहले पटरी पर पत्थर का बड़ा टुकड़ा रखा गया था। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली थी।

रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के मामले में जिला पुलिस के साथ ही आरपीएफ आरोपियों की तलाश में लगी थी। रेलवे की अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी) भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। सीआईबी छपरा व वाराणसी की टीम ने घटनास्थल व आसपास के गांवों में छानबीन की थी। मांझी रेल पुल के पास ट्रैक पर पत्थर रख कर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम होने के बाद रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ व जिला पुलिस ने रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी थी।


सोनभद्र : डाला-बिल्ली के 22 पट्टों से रोका गया खनन कार्य
सोनभद्र के डाला-बिल्ली खनन क्षेत्र में आवंटित 22 पट्टों से खनन कार्य प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन पट्टों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईईआईए या सिया) से पर्यावरणीय स्वीकृति न मिलने पर यह कार्रवाई हुई है। एनजीटी के आदेश पर खनिज विभाग ने सभी पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर आठ नवंबर की रात 12 बजे से संबंधित क्षेत्रों में किसी तरह का खनन कार्य न करने की हिदायत दी है। 

पहले से ही बदहाली से गुजर रहे खनन क्षेत्र में व्यवसाय प्रभावित होने के आसार बढ़े हैं। उधर, क्रशर एसोसिएशन भी . की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। जिले के डाला व ओबरा क्षेत्र में संचालित खदानों को पहले जिला स्तरीय समिति से ही पर्यावरणीय स्वीकृति लेनी पड़ती थी।

इसी आधार पर इनमें खनन कार्य होता आ रहा है। एनजीटी ने ताजा आदेश में सभी खनन पट्टों को राज्य स्तर पर सिया से पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य किया है। जिले में 22 खनन पट्टों को अब तक यह स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि उनकी ओर से इसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर पत्रावली प्रेषित की जा चुकी है। स्वीकृति आदेश न मिलने के कारण खनन विभाग ने सभी 22 खनन पट्टों से खनन प्रतिबंधित कर दिया है। 

इस संबंध में नोटिस पहुंचने के बाद खनन क्षेत्र में खलबली मच गई। डाला, बिल्ली, सिंदूरिया, बर्दिया व आसपास स्थित लगभग सभी खनन पट्टे इसके दायरे में आए हैं। खनन कार्य बंद होने से कारोबारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। महंगे परमिट के कारण पहले ही खनन कार्य काफी सीमित हो चुका था। अब नए आदेश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इस बाबत जिला खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर राज्य स्तर से पर्यावरण स्वीकृति न मिलने के कारण आवंटित पट्टों से खनन कार्य रोका गया है। . जो भी आदेश होगा, उसके अनुसार कार्रवाई जाएगी। खनन कार्य जारी रखने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति (कंसल्ट टू ऑपरेट) प्राप्त करना था। पट्टाधारकों की ओर से इसकी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। मामला राज्य स्तर पर लंबित है। 22 पट्टों से खनन कार्य प्रतिबंधित किए जाने से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आठ नवंबर को यूनियन कार्यालय पर सभी पट्टाधारकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें . की रुपरेखा तय की जाएगी।


मऊ : रुक्साना ने बहू जाहिदा के साथ रखा छठ का व्रत, दिया अर्घ्य
मऊ के मधुबन तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार को छठी मैया के प्रति आस्था और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली। गांव परशुरामपुर निवासी रुक्साना ने पौत्र की प्राप्ति और पुत्र शइन को दुबई का वीजा मिलने के लिए छठ मैया से मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपनी बहू जाहिदा के साथ बुर्का पहनकर लकुरा गांव के जलाशय पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।

पिछले वर्ष शहनाज पत्नी मुहम्मद हासिम ने भी छठ मैया की पूजा की थी। दिमागी और शारीरिक रूप अस्वस्थ पुत्र के स्वास्थ्य को लेकर परिवार के लोग हमेशा दुखी रहते थे। पुत्र के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर छठ व्रत रखा था। दोनों ने बताया कि छठ पर्व के नियमों का पूरी निष्ठा से पालन किया है। छठी मैया की कृपा से कष्ट दूर हो गए। खरना के दिन वह आम की लकड़ी पर प्रसाद बनाती हैं। पर्व पर परिवार की अन्य महिलाएं भी मदद करती हैं। 


मिर्जापुर : डॉक्टर समेत तीन का नवंबर माह का रोका वेतन
मिर्जापुर के गोपलपुर न्यू पीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा 50 रुपये वसूल किए जाने के मामले में सीएमओ ने डाक्टर समेत तीन लोगों का नवंबर माह का वेतन रोक दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। टीम को चार दिन बाद जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिनौता गांव निवासी धर्मेंद्र कोल कुत्ता काटने पर अपने बच्चे को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने बुधवार को न्यू पीएचसी गोपलपुर पहुंचे थे। वहां मौजूद कर्मचारी ने इंजेक्शन लगाने के बदले 50 रुपये की मांग की। धर्मेंद्र ने बताया कि डॉ. बीपी सिंह से शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने कर्मचारी से नाराजगी जताने के बजाय स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलकर रख दी। शिकायत करने पर डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि स्टोर रूम से ही इंजेक्शन कम मिलता है। पांच सौ रुपये देने पर किसी तरह 20 डोज इंजेक्शन मिलते हैं, जबकि रजिस्टर में ज्यादा दिखाया जाता है। 

उधर, डॉ. बीपी सिंह का यह सब कहते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने डॉ. बीपी सिंह, फार्मासिस्ट उदयभान जायसवाल व वार्ड बॉय ओमप्रकाश सिंह पटेल का नवंबर माह का वेतन रोक दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पटेहरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने बताया कि इस मामले में तीन लाेगों का नवंबर माह का वेतन रोकने के साथ जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


भदोही : सपा विधायक की वीसी से पेशी, 20 नवंबर को अगली तारीख
नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की गुरुवार को वीसी से पेशी हुई। एमपीएमएलए साधना गिरी की अदालत में हुई पेशी के बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 20 नवंबर की अगली तारीख दी। सपा विधायक इस समय प्रयागराज के नैनी और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है।

दूसरी तरफ उनकी पत्नी सीमा बेग अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ला स्थित आवास में नौकरानी की आत्महत्या करने के बाद विधायक समेत उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर आत्महत्या के लिए उकसाने, बधुआ मजदूरी और बाल श्रम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

गुरुवार को एमपीएमएलए साधना गिरी की अदालत में सोमवार को विधायक की पेशी थी। किसी कारण से वह नहीं आ सके तो वीसी से ही पेशी हुई। जहां सुनवाई करते हुए न्यायाधीश साधना गिरी से अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तय की। विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि वीसी से विधायक की पेशी हुई। अगली सुनवाई 20 नवंबर को है।


जौनपुर : खिलाड़ी हत्याकांड में छठा आरोपी गिरफ्तार
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्तूबर को हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या के आरोपी सफाई कर्मी लाल मोहन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात साढ़े 11 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। हत्याकांड में रमेश यादव, सब इंस्पेक्टर राजेश यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

पुलिस छठवें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश रही थी। सीओ केराकत अजीत कुमार ने बताया कि मामले में छठे आरोपी को बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे दीवाकलपुर गांव के पास से थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने असलहे और एक तलवार के साथ गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजा दिया। 


जौनपुर : डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की कोशिश
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर डॉ. शादाब को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की कोशिश का मामला बृहस्पतिवार को सामने आया। युवक ने डॉक्टर को कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। 

प्रतापगढ़ : मैहर दर्शन के बहाने बाइक मिस्त्री की बेरहमी से हत्या
अवैध संबंध में आड़े आ रहे दोस्त की मैहर दर्शन के बहाने लेकर निकले साथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को भी जलाया। बरामद अधजले शव की जांच के दौरान मध्य प्रदेश के कटनी पुलिस ने चार हत्यारोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया। घटना से परिजन सदमे में हैं।

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैलखा निवासी 28 वर्षीय संदीप यादव कई साल से जौनपुर जनपद के केराकत में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने के साथ बुलेट बनाने का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ किराए पर कमरा लेकर रहने भी लगा। दीपावली के दिन केराकत के रहने वाले दोस्त दीपक, सत्येंद्र समेत चार साथी उसे मैहर दर्शन कराने और मेला दिखाने के बहाने लेकर कार से निकले।

एक नवंबर को मध्य प्रदेश के कटनी जनपद के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के घुघरी रोड तलैया मरघटाई में शराब पिलाकर उसकी हत्या कर पेट्रोल डालकर शव जलाने की कोशिश भी की। सूचना पर पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर मॉर्चरी भेजा। शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News