खबर शहर , एक क्लिक में पूर्वांचल की बड़ी खबरें : मिर्जापुर में जलकर खाक हुआ लाखों का सामान, जौनपुर में गन शॉट; युवक घायल – INA

Table of Contents

विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी क्षेत्र के शीतला धाम विजयपु्र परिसर में बीती रात आठ बजे आग लगने से दुकान में रखे सामान जल कर नष्ट हो गए। आग लगने से 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। शीतला मंदिर के पुजारी बंटी पंडा की विसातबाने की दुकान है। दुकान में बीती रात सवा 8 बजे रात आग लग गई। इससे पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। किसी तरह ग्रामीणों और फायरब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम जब दुकान बंद कर दुकानदार घर चले गये तो रात सवा आठ बजे के आस पास आग की उंची लपट देखकर लोगो ने दुकानदार को सूचना दी। दुकान में रखा खिलौना, पूजा सामग्री, सौंदर्य प्रशाधन की सामग्री ,पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के सामान ज्यादा होने से आग ने बिकराल रूप ले लिया था और सबकुछ जलकर राख हो गया है। बंटी पंडा ने आशंका जताया है कि बिजली की शार्टसर्किट के कारण आग लगी और लगभग पांच लाख का क्षति पहुंचा है।


जौनपुर : फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव 
राम कोला बगौझर गांव में बीती रात एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। ससुराल वालों ने थाने पर सूचना देने के बाद विवाहिता के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रमोद कुमार निषाद की पत्नी नीलम निषाद (22) का शव बीती रात दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।

घटना की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका ने अपने पिता से देर रात फोन पर बात की थी। बताया जाता है कि किसी अवसाद के कारण उसने फंदे से लटककर जान दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है।


आजमगढ़ : सरयू में डूबने से युवक की मौत
बलुआघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में स्नान करते समय युवक डूबने लगा। वहां मौजूद युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वो भी डूबने लगा। वहां मौजूद नाविकों व पुलिस कर्मियों की सहयोग से युवक को बचा लिया गया। वहीं दूसरा युवक डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है। गोरखपुर के गोला बाजार थानांतर्गत गोपालपुर गांव निवासी दीपक दुबे (19) महराजगंज के सैदपुर गांव निवासी अपने मामा रणधीर के घर रहता था।

कार्तिक पूर्णिमा पर मामा के परिवार की महिलाएं बलुआघाट पर लगे मेले में कढ़ाही चढ़ाने गई थीं। साथ में सुमित भी गया था। महिलाएं कढ़ाही चढ़ा रही थीं तभी दीपक सरयू नदी में स्नान करने के लिए गया और गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा। कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया तो वहां मौजूद सुमित ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा। 

नाविक व पुलिसकर्मियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। नाविकों ने सुमित को तो बचा लिया लेकिन दीपक दुबे नदी में डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था। तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था।


जौनपुर : बरात में चली गोली से युवक घायल
कोतवाली के अहरोला पड़ाव गांव के पास बरात में चली गोली से युवक घायल हो गया। घटना को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है। अब तक मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव समेत तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने जेसीज चौक से असलहा भी बरामद किया है।

क्षेत्र के अक्खनसराय गांव निवासी किशन लाल श्रीरामपुर रोड पर परिवार के साथ रहता है। उसकी शादी खुटहन थानाक्षेत्र के उदईपुर डीपी निवासी कपिल देव की पुत्री गुड़िया से नगर के एक मैरिज लॉन से होनी थी। बरात बीत रात 10 बजे घर से निकलकर डीजे के साथ एक गार्डेन के लिए रवाना हुई। बरात में उसरा भांदी निवासी अतुल यादव अपने दोस्त सुमित कुमार के घर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था। 

बरात में ठकठौलिया निवासी विनय कुमार उर्फ छोटू यादव भी आया था। विनय और अतुल के परिवार के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी को लेकर विनय कुमार अपने भाई भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव, अवनीश यादव व अभिनव खटीक के साथ आजमगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा।

ज्योंही बरात वहां से गुजरी बराती अतुल यादव को मारने-पीटने लगे। भीड़ देख अतुल अपनी बाइक से भागने लगा। उसे भागते देख आरोपित अभिषेक उर्फ मुन्ना ने असलहे से अतुल पर गोली चला दी। जो बरात में आए अख्खन सराय निवासी राम अवध (40) के बाएं पैर में जा लगी। सीएचसी से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या व अपहरण से संबंधित धाराओं में विनय कुमार उर्फ छोटू यादव, भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव, अवनीश यादव व अभिनव खटिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बीती देर रात तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर असलहा बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


आजमगढ़ : दोस्तों को मेले में टैटू बनवाना पड़ा महंगा
दो दोस्तों को मेले में अपने हाथ पर टैटू बनवाना भारी पड़ गया है। दोनों को जानलेवा बीमारी मिल गई। एक दोस्त जब पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सक ने उसकी एचआईवी जांच कराई। जांच में वह एचआईवी संक्रमित मिला। जानकारी होने पर दूसरे दोस्त ने जब अपनी जांच कराई तो वह भी एचआईवी संक्रमित निकला। वर्तमान में दोनों अब अपना इलाज करा रहे हैं। 


मिर्जापुर : प्राचीन शिवलिंग चोरी, मुकदमा 
लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव स्थित घोरी नदी के किनारे प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी हो हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। मौके पर उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।

इसकी जानकारी शुक्रवार को सुबह उस समय हुई जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर गए और शिवलिंग को गायब पाया। ग्रामीणों का कहना है कि यह शिवलिंग सैकड़ों वर्ष पुराना था और गांव की धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक था। 

प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी हैं और अपराधियों की तलाश जारी है। पुजारी बलभद्र की तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

एसडीएम आसाराम वर्मा ने बताया कि 24 तारीख के बाद मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना पुजारी द्वारा की जाएगी। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस शिव मंदिर का क्षेत्र में विशेष महत्व है। यहां हर सोमवार और शिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना होती है, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य पुजारी की माता की 13वीं बीतने के बाद शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण कृष्णकांत, माधव दास, प्रमोद अग्रहरी, पूर्व प्रधान छविशंकर त्रिपाठी, रोहित ,चंद्रभूषण त्रिपाठी, श्याम देव, जवाहर, आदि ने चोरी के संबंध में एसडीएम को पत्रक सौंपा।


गाजीपुर : हैलो… पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं तुम लोग अश्लील वीडियो देखती हो…
हैलो …मैं गाजीपुर से पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं। पता चला है कि तुमलोग मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो। ऐसे में मोबाइल पर बात कर रही युवती डर गई। इसका लाभ लेते हुए साइबर ठग ने गहमर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बहनों से दस हजार रुपये ठग लिए। 

गांव निवासी तीन बहनें साथ रहती हैं, उनमें से एक के मोबाइल पर 13 नवंबर को फोन आया। दूसरी तरफ से कहा गया कि, मैं गाजीपुर से पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं। हमें पता चला है कि आप लोग मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो। मामले की जांच करने पुलिस टीम तुम्हारे घर पहुंच रही है। यह सुनकर तीनों बहनें डर गईं। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए फोन पर पुलिस वाहन का सायरन बजाकर भी सुनाया गया।

ठगों ने बहनों को बचने के लिए एक मोबाइल नंबर पर 20 हजार रुपये डालने के लिए कहा। साथ ही कहा कि परिजनों को कुछ नहीं बताएं। बहनों ने चार बार में 10 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। कुछ देर बाद उनकी मां को इसकी जानकारी हुई और उसने अपने भाई को पूरा प्रकरण बताया, तो धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई। 

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इस मामले में अभी तक उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी है। यह साइबर क्राइम है। पुलिसकर्मी या अधिकारी कभी भी इस तरह से फोन नहीं करते हैं। वे किसी से पैसे की मांग भी नहीं करते हैं। 

यहां करें शिकायत : एसपी के मुताबिक साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। साथ ही अपनी शिकायत नेशनल सइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल https://www.cyber crime.gov.in पर या नजदीकी थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क में करें। उन्होंने बताया कि ठगी के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर शिकायत करना चाहिए।

जनवरी से जुलाई ठगी के 47 मामले : जनवरी से लेकर जुलाई माह तक 47 मामले दर्ज हुए। इसमें 24 लाख 97 हजार 495 लाख रुपये की ठगी हुई। हालांकि पुलिस 28 मामलों का निस्तारण कराने का दावा करती है।
 


भदोही : वाराणसी की फर्म को बिना काम 5.30 लाख का किया भुगतान
अक्सर विवादों में रहने वाला औराई ब्लॉक एक बार फिर चर्चा में है। ताजा मामला बिना काम कराए वाराणसी की फर्म को पांच लाख 30 हजार के भुगतान का है। औराई के कंसापुर में भूमिगत नाली का काम चल रहा है, लेकिन ब्लॉक के अफसरों ने फर्जी एफटीओ बनाकर खेल कर दिया। सबसे अहम बात यह है कि प्रधान और सचिव को इसका पता नहीं चला। प्रधान ने इसकी शिकायत की तो ब्लॉक में खलबली मच गई।

औराई ब्लॉक के कंसापुर गांव में नहर से लेकर भक्तापुर बॉर्डर तक 300 मीटर भूमिगत नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लागत करीब पांच लाख 30 हजार है।  अभी वह काम पूर्ण नहीं हुआ है, लेकिन ब्लॉक से एक वाराणसी के फर्म को एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) बनाकर भुगतान कर दिया गया। मामले की पोल तब खुली जब ग्राम प्रधान शिवशंकर जायसवाल काम के भुगतान के सिलसिले में ब्लॉक पहुंचे। ब्लॉक पर पता चला कि पैसा चला गया है। प्रकरण में भुगतान करते समय न तो सचिव और न ही प्रधान के हस्ताक्षर लिए गए। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत बीडीओ के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर की। 

इसमें मनरेगा से जुड़े कुछ कर्मचारी भी सवालों के घेरे में हैं। यह तो एक बानगी है प्रधान ने बताया कि उनके बगल के एक गांव में अमृत सरोवर का काम दिखाकर करीब 10 लाख का भुगतान किया गया है। इसी तरह कई गांवों में गड़बड़ी की गई है। इस मामले में सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि बिना काम कराए ही दूसरी फर्म को भुगतान का मामला गंभीर है। जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


हद है : गंगा नदी से हवा में दूरी नापकर तय कर दिए परीक्षा केंद्र
गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में जमकर लापरवाही बरती गई है। न तो अधिकतम दूरी के निर्देशों का पालन किया गया और न ही विद्यालय की भौतिक स्थिति का ध्यान रखा गया। 

कहीं बाउंड्रीवाॅल नहीं है तो कहीं पर 30-35 किमी दूर सेंटर बना दिया गया है। वहीं, गंगा नदी से हवाई दूरी नापकर परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए अब तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 44 हजार 379 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। ऑनलाइन 203 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई है, लेकिन, सूची को लेकर 428 आपत्तियां आई हैं। सबसे अधिक 293 आपत्ति सेंटर के दूरी को लेकर आई है। जिले के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में 400 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 

इस विद्यालय का सेंटर नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर में बनाया गया है। इसकी सड़क मार्ग से दूरी करीब 30-35 किमी है, जबकि गंगा नदी को पार करने पर यह दूरी मात्र 14 किमी रह जाती है। मगर विद्यार्थी परीक्षा देने सड़क मार्ग से होकर ही जाएंगे।

इसके अलावा, सैदपुर स्थित समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आवासीय विद्यालय को सेंटर बनाया गया है, जबकि आवासीय विद्यालयों को सेंटर नहीं बनाया जा सकता है। राजकीय विद्यालय बयेपुर देवकली को सेंटर बनाया गया है, यहां पर बाउंड्रीवाॅल ही नहीं है। उच्चतर विद्यालय खानपुर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News