खबर शहर , एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरें: युवक तेजी से ले रहा था सांस, मौत, पांच रुपये का भुगतान कर 88 हजार की चपत – INA

सिटी रेलवे स्टेशन के समीप बीती शाम बाइक खड़ा कर एक युवक तेजी से सांस ले रहा था। समीप से गुजरे एक अधिवक्ता युवक को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

अंबेडकर नगर जिले के तिवारीपुर, कटेहरी के रहने वाले देवेंद्र तिवारी का पुत्र आदर्श तिवारी (20) बीएचयू के कला संकाय में स्नातक का छात्र था। आदर्श की परिचित कवियित्री आकृति विद्या अर्पण गोरखपुर जा रहीं थीं। इस पर वह उन्हें बाइक से सिटी रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। 

आदर्श बाइक लेकर स्टेशन परिसर से बाहर निकला तो उसे कुछ अजीब सा लगा और वह बाइक खड़ा कर तेजी से सांस लेने लगा। उसी दौरान आदर्श के पास से नारायण दीक्षित गली, ब्रह्मा घाट निवासी अधिवक्ता राम सजीवन पांडेय गुजरे। भीड़ से घिरे आदर्श को तत्काल समीप के निजी अस्पताल ले गए। 

अस्पताल में डॉक्टर ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता की सूचना पर पुलिस पहुंची। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

चोलापुर में बालिका का अपहरण अनहोनी की आशंका, दो गिरफ्तार


तेवर गांव से 12 वर्षीय एक बालिका के अपहरण के आरोप में चोलापुर थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रामगांव निवासी सौरभ यादव उर्फ सौरू और सुनील यादव के रूप में हुई है। बालिका के पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। इसलिए पुलिस ने मेडिकल मुआयने के लिए भेज कर रिपोर्ट के आधार पर . की कार्रवाई की बात कही है। 

बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को गत 21 अक्तूबर की दोपहर सौरभ और सुनील अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिए। दोनों उसकी बेटी को बाइक से मुर्दी गांव ले जाकर छोड़ दिए और भाग गए। बताया कि उसकी बेटी बोल नहीं पाती है, इसलिए आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी न हुई हो। 

इस संबंध में चोलापुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे ने बताया कि अपहरण के आरोप और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बालिका को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में अगर उसके साथ कुछ भी गलत होने की पुष्टि होगी तो दर्ज मुकदमे में संबंधित धारा बढ़ा कर उसके अनुसार भी कार्रवाई की जाएगी। 

मठ पर ईंट-पत्थर फेंक कर दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार 


सरैयां स्थित भीम बाबा मठ के महंत जितेंद्र गिरी के साथ गालीगलौज की गई। इसके साथ ही मठ में ईंट-पत्थर फेंक कर महंत को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर जितेंद्र गिरी की तहरीर पर जैतपुरा थाने में बुधवार की रात अज्ञात मुस्लिम युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, इस संबंध में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद जावेद मठ के समीप ही रहता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हुआ है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

पांच रुपये का भुगतान करा कर 88 हजार की चपत 
अगस्त्यकुंडा निवासी शेखर सिंह से पांच रुपये का भुगतान करा कर जालसाज ने उन्हें 88 हजार रुपये की चपत लगा दी। घटना के संबंध में शेखर की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शेखर ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मैं कूरियर कंपनी से बोल रहा हूं। बताए गए नंबर पर पांच रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने पर वह उनका ऑर्डर किया हुआ सामान उन तक पहुंचा देगा। 

मुंबई से आए मैनेजर के साथ मारपीट, तोड़फोड़
सिटी स्टेशन के समीप स्थित कॉफी हाउस के बाहर मुंबई निवासी शेख निसार के साथ मारपीट की गई। उनका मोबाइल तोड़ दिए गया। फिर उनसे माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया गया। घटना के संबंध में सर्वेंद्र विक्रम सिंह के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शेख निसार ने पुलिस को बताया को वह मुंबई के अंधेरी (ईस्ट), महाकाली रोड स्थित एक कंपनी के नेशनल सेल्स मैनेजर हैं। 


पूर्व केंद्रीय मंत्री के पौत्र का मोबाइल छीन कर भागे
मिर्जामुराद के रखौना गांव में रिंग रोड पर बीती शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकबंधु राज नारायण के पौत्र का मोबाइल फोन छीन लिया। कल्लीपुर निवासी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक से कचहरी से घर जा रहे थे। नीरज कुमार सिंह ने घटना के संबंध में मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है। सारनाथ क्षेत्र के ककरहिया गांव के पास ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत भरथीपुर, बड़ागांव निवासी प्रेमचंद कनौजिया का मोबाइल फोन बदमाशों ने छीन लिया। 

मवेशी लादे हुए ट्रक खड़ा कर भागे
मोहनसराय से रोहनिया की ओर से रो मवेशियों से भरा ट्रक गोविंदपुर में खड़ा कर ड्राइवर और खलासी भाग गए। रोहनिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रक के अंदर 10 भैंस और एक पड़वा क्रूरतापूर्वक बांधे हुए मिले। 

शादी के लिए किशोरी का अपहरण किया, गिरफ्तार
जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव से गत तीन अक्तूबर को स्कूल के लिए निकली किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने जंसा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के श्रमिक नगर भिवंडी निवासी अजय रमेश बनसोड़े ने किशोरी का अपहरण किया है। परमपुर अंडरपास के पास से आरोपी अजय को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया है। 


दीपावली पर उचक्कों से सावधान रहें व्यापारी
दीपावली पर भीड़भाड़ की वजह से उचक्कागिरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए व्यापारियों को खुद सावधान रहना होगा। किसी पर शक होने पर पुलिस को सूचना दें। ताकि, उचक्कों को समय से पकड़ा जा सके। ये बातें एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने चौबेपुर और चोलापुर थाना परिसर में आयोजित बैठक में व्यापारियों व स्वर्णकार समाज के लोगों कहीं। उन्होंने कहा कि सड़क की पटरियों को खाली रखें। इस दौरान चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा और चोलापुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे रहे। 

मरीज को सारनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में छोड़कर भागे युवक 
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती एक वृद्ध मरीज को कुछ युवक बीती शाम सारनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल में दुबारा भर्ती करवाया। वहीं, कुछ लोगों ने उसकी किडनी निकालने अफवाह फैला दी। रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक शिशु कुमार हेमंत की पूछताछ में मरीज ने बताया कि किडनी निकाले जाने की बात गलत है। वह कैंट क्षेत्र का रहने वाला है। 20 सितंबर को हादसा हुआ था। स्वामी विवेकानंद अस्पताल कौड़िया में भर्ती हुआ। पैसा खत्म होने पर निकाल दिया गया। 


विश्व सुंदरी पुल से गंगा में कूदा, रेत पर गिरा, मौत
विश्व सुंदरी पुल से राजगीर ने गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि वह गंगा के पानी में न गिरने के बजाय रेत पर गिरा और उसकी मौत हो गई। मिर्जापुर के अहरौरा का रहने वाला सुरेश गुप्ता (42) पेशे से राजगीर था। सुबह 7:30 बजे वह अपने गांव से निकला था। दोपहर के समय वह विश्व सुंदरी पुल पर पहुंचा और गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि पानी में गिरने की बजाय वह रेत पर जा गिरा। 

आसपास मौजूद लोग उसके पास पहुंचे तो वह जीवित था। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर आए परिजनों ने बताया कि सुरेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। सुरेश का एक लड़का और एक लड़की है। सुरेश ने ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका। 

एमसीएच विंग में लिफ्ट खराब, सीढ़ी से ओपीडी में गईं गर्भवती महिलाएं
जिला अस्पताल परिसर स्थित 50 बेड वाले एमसीएच विंग में लिफ्ट खराब होने से गर्भवती महिलाओं को सीढ़ी से चढ़कर इलाज कराने जाना पड़ा। इससे महिलाओं को काफी परेशानी हुई। यहां दो लिफ्ट हैं, उसमें दोपहर 1 बजे के बाद एक लिफ्ट बनी, जबकि दूसरी की मरम्मत नहीं हो सकी। 

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एक ही छत के नीचे जांच, इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में एमसीएच विंग बनवाया गया है। यहां हर दिन 100 से अधिक महिलाएं आती हैं। महिलाओं को सीढ़ी चढ़कर ओपीडी में जाना पड़ा। इस बारे में सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमएस की है। 


ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगा कर दी जान
आदमपुर थाने के कोनिया नई बस्ती इलाके में ई-रिक्शा चालक नियाज अहमद (31) ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नियाज के बड़े भाई इकबाल ने बताया कि परिवार के लोग एक सरैया स्थित सूफी शहीद कब्रिस्तान गए थें। वापस आकर देखे तो नियाज का कमरा अंदर से बंद था।

चारपहिया वाहन पार्किंग में मिला युवक का शव 
कैंट स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित चारपहिया वाहन में एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कैंट जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 45 वर्ष प्रतीत हुई है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

व्यवसायियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए 
महापौर अशोक तिवारी ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से फोन पर बात की। कहा कि आठ नवंबर तक किसी भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी को परेशान न किया जाए। वहीं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मेयर अशोक तिवारी से मुलाकात की।

बताया कि पुलिस की ओर से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी दौरान मेयर ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से फोन पर बात की। कहा कि आठ नवंबर तक किसी भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। वहीं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सचिव सतेंद्र कुमार ने पत्र लिखकर त्योहार के समय पटरी व्यवसायियों को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, संतोष गुप्ता, मनोज सोनकर, चंदन साह मौजूद रहे।


अवैध मकान किया सील
वीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मदैनी वार्ड-भेलूपुर, कटारिया तिराहा के पास मकान सील किया। जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए मकान को सील किया गया है। इस दौरान अवर अभियंता आरके सिंह, प्रकाश कुमार  मौजूद रही।

718 कैदियों की टीबी की जांच 
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय की टीम ने सेंट्रल जेल में 22 से 24 अक्तूबर तक 718 कैदियों की टीबी की जांच डिजिटल एक्स-रे मशीन से की। इनमें से 29 कैदियों में टीवी के लक्षण मिले हैं। अब उनका सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। सेंट्रल जेल में तीन दिवसीय जांच शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्र ने किया। डॉ. अभिषेक सिंह ने कैदियों को टीवी के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी दी। जेलर अखिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी कैदी पूरी तरह से स्वस्थ रहें, इसके लिए समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है। 

3.44 लाख जुर्माना वसूला, छह वाहन सीज
कमिश्नरेट के वरुणा जोन में वाहन चेकिंग का अभियान शाम भी चला। एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि 812 वाहन चेक किए गए। 169 वाहनों का चालान किया गया और छह वाहन सीज किए गए। 


11 न्यायिक अधिकारियों ने रक्तदान किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दीवानी न्यायालय परिसर के सभागार कक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज संजीव पांडेय सहित 11 न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया।

जिला जज संजीव पांडेय ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में जिला जज के अलावा अपर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार, अनुभव द्विवेदी, यजुवेंद्र विक्रम, विनोद कुमार व सुनील कुमार ने रक्तदान किया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, पीठासीन अधिकारी (एमएसीटी) कोर्ट अश्वनी कुमार दूबे, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम मौजूद रहे। 

सुपर स्टार प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाए हुनर
वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा में अमर उजाला एंड ट्रेंड्स दिवाली सुपर स्टार प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगिता की थीम के अनुसार गायिकी, नृत्य, कविता की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिली। प्रतियोगिता में जहां छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, वहीं शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया। छात्राओं को ट्रेंड्स की ओर से 500 रुपये तक का गिफ्ट बाउचर भी दिया गया।


जागो मोहन प्यारे तुम…
सुबह-ए-बनारस में स्पेन की कलाकार जागृति पांडेय का गायन हुआ। जागृति ने उठत बाज मुरली आज…, जागो मोहन प्यारे तुम… बंदिश की प्रस्तुति दी। अभय जैन और अमेरिका से पधारे प्रवासी भारतीय सूरज ज्ञानी ने प्रमाणपत्र दिया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया। 

स्वामीनारायण मंदिर में 31 को आतिशबाजी
स्वामीनारायण मंदिर में 31 अक्तूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। पंच दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्तूबर को धनतेरस के साथ होगी। दीपावली पर आतिशबाजी के बीच डांडिया नृत्य की धूम रहेगी। इसके लिए गुजरात से श्रद्धालुओं का दल काशी पहुंच रहा है। यह जानकारी मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास ने दी। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास स्वयं अपने हाथों से ठाकुर जी के लिए भोग बना रहे हैं। 

तारों को दिया अर्घ्य, पुत्र की दीर्घायु की कामना
कार्तिक मास की अष्टमी तिथि पर राजस्थानी समाज की महिलाओं ने अहोई देवी की पूजा की। उन्होंने दिनभर निराजल व्रत रखा। तारों को देखकर आठ बार अर्घ्य दिया। तारों की तरह अपनी संतान के चमकने और दीर्घायु होने की कामना की। काशी में राजस्थान समाज के मौजूद परिवारों की महिलाओं ने सुबह स्नान ध्यान करने के बाद लोकदेवी अहोई माता का व्रत रखा। हाथ में गेहूं के दाने लेकर अहोई माता की कहानी सुनी है। शाम को तारों को देखकर माता की पूजा की। अर्घ्य दिया और अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना की। 


अष्टमी पर बाबा लाटभैरव का हुआ शृंगार
कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर काशी के भैरव मंदिरों में शृंगार हुआ। कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्रीकपाल भैरव का शृंगार हुआ। बाबा को स्नानादि कराकर पुष्पहार से सुसज्जित कर राग भोग लगा। नवग्रह पूजन, जगतजननी जगदंबा माता काली व अष्ट भैरव का विधिवत पूजा हुई। पांच यजमानों ने यज्ञकुंड में आहुतियां डालीं। शुभ मुहूर्त में आचार्य रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में अष्टमी पूजन व शयन आरती हुई। इस मौके पर रोहित जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, पुजारी संजय पांडेय, बच्चे लाल बिंद आदि मौजूद रहे। 

गुवाहाटी के मेयर ने जाना काशी का विकास
गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन सैरानिया के नेतृत्व में 74 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को वाराणसी का भ्रमण किया। नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र के साथ प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रतिनिधिमंडल ने गोइठहां में बने 120 एमएसडी एसटीपी प्लांट और रमना स्थित वेस्ट टू चारकोल और सी एंड डी वेस्ट प्लांट के बारे में जानकारी ली। सिगरा स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर त्रिनेत्र भवन का भी अवलोकन किया। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य मौजूद रहे। 


लहिया में हुआ रावण दहन, लगा विजयादशमी का मेला
लहिया का सुप्रसिद्ध विजयदशमी मेला रावण दहन के साथ संपन्न हुआ। 38 साल से लगातार लगने वाले इस मेले में देर रात तक भीड़ रही। मेले में झूला, रावण के पुतले का दहन, राम और रावण की लड़ाई, मां दुर्गा और मां काली का युद्ध आकर्षण के केंद्र रहे। बृहस्पतिवार को पूरा मेला मैदान भगवान राम की जयकार के साथ ही हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। 

उद्घाटन रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने मेला कमेटी रामलीला के पात्रों को पुरस्कृत किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष नितिन कुमार वर्मा और संरक्षक रविंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रामलीला मैदान में भरत मिलाप का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाग विमान की झांकी भी निकलेगी। 

भगवान बुद्ध का दर्शन-पूजन और बोधि वृक्ष की परिक्रमा की
जेएनयू के भारतीय भाषा केंद्र के अध्यक्ष प्रो. सुधीर प्रताप सिंह ने कहा कि बौद्ध धर्म संपूर्ण विश्व के साथ समानता स्थापित करना चाहता है। संपूर्ण विश्व को शांति करुणा, प्रेम और संवेदना से ही आंतरिक व वाह्य युद्ध से बचाया जा सकता है। 

वह सारनाथ स्थित जंबूद्वीप श्रीलंका बुद्ध विहार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ से विश्व शांति के लिए बौद्ध परिपथ की साहित्यिक सांस्कृतिक चरथ भिक्खवे यात्रा सारनाथ में भगवान बुद्ध के दर्शन-पूजन के साथ समाप्त हुई। आयोजक प्रो. सदानंद शाही ने कहा कि हम देशप्रेम की बराबर बात करते हैं। इसकी संकल्पना बिना देश को जाने बगैर नहीं हो सकता है।

प्रो. राम सुधार सिंह, जम्बूद्वीप बौद्ध मठ के प्रभारी भिक्षु के सिरी सुमेध थेरो ने भी विचार रखे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ और साखी, प्रेमचंद साहित्य संस्थान की ओर से प्रो. सदानंद शाही के नेतृत्व में 15 अक्तूबर को सारनाथ के केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान से 25 लोगों की चरथ भिक्खवे यात्रा शुरू हुई थी। 


साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी
आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में साइबर अपराध सेल की ओर से आयोजित कार्यशाला में एडीसीपी व साइबर प्रभारी टी. सरवणन ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी। छात्रों और शिक्षकों से कहा कि साइबर अपराध होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रो. पीके गोस्वामी, प्रो. चंद्र शेखर पांडे, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. देवनंद उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। 

रुद्राक्ष में छम नृत्य से हुई भगवान बुद्ध की वंदना
रुद्राक्ष का मंच बीती शाम को बुद्धं शरणं गच्छामि… के बोल से गूंज उठा। हिमाचल प्रदेश, तिब्बत और लद्दाख से आए कलाकारों ने बौद्ध मुखौटा नृत्य छम के जरिये देवताओं को प्रसन्न किया। बनारस घराने के कलाकारों ने भी मंच साझा किया। 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मीरा एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। पहाड़ के कलाकारों ने बुद्ध मुखौटा नृत्य की शुरुआत भगवान बुद्ध की वंदना से की। इसके बाद उन्होंने दैवीय नृत्य के जरिये भगवान को प्रसन्न किया। इसके बाद पं. रविशंकर मिश्र और शुभांगी सिंह का कथक, पूरण महाराज का तबला वादन, आरती थापा का भरतनाट्यम और अक्षत प्रताप सिंह का गायन हुआ। 

उर्मिला श्रीवास्तव की कजरी से सांस्कृतिक संध्या को विराम दिया गया। संचालन हिमांशु सिंह ने किया। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, हिमांशु पांडेय, हंसराज सिंह, डॉ. शत्रुघ्न, अवधेश सिंह मौजूद रहे। 


अग्निवीर से कॅरिअर को उड़ान सेवा के बाद और भी बेहतर अवसर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में एनसीसी कैडेटों और युवाओं को अग्निवीर योजना के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अग्निवीर से कॅरिअर को उड़ान मिलेगी। 

सेवा के बाद और भी बेहतर अवसर मिलता है। आउटरीच प्रोग्राम एंड लेक्चर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं को बताया कि कैसे आप लोग अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्या सुविधा मिलती है, तैयारी कैसे करनी है… इसकी जानकारी दी गई। 

शैलेश कुमार ने बताया कि छात्राएं चार साल के लिए सेना में आ सकती हैं। टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी और टेक्निकल अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत तक बोनस प्वाइंट दिया जाएगा। इस दौरान नायक नवीन कुमार, देवचंद्र यादव, मनोज कुमार, विनय कुमार मौजूद रहे।


आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे धर्मेंद्र प्रधान
आईआईटी बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। 28 अक्तूबर को आयोजित समारोह में शिक्षामंत्री मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता आईआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे। 

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में इस बार 60 मेधावियों को 100 मेडल दिए जाएंगे। स्वतंत्रता भवन में सुबह 9 बजे से आयोजित समारोह के दौरान 1954 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। इसमें सबसे अधिक बीटेक के 1060, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा, 49 एमएससी और 13 बीआर्क के छात्र शामिल हैं। इनके अलावा 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी।  

दीक्षांत समारोह में अब केवल तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विभागों, संकायों में शोध पूरा कर चुके शोध छात्रों की अपडेट सूची भी तैयार कराई जा रही है। मुख्य समारोह के एक दिन पहले 27 अक्तूबर को स्वतंत्रता भवन में अपराह्न चार बजे पूर्वाभ्यास होंगे। इसमें मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही आईआईटी निदेशक भी मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह का क्रियान्वयन सीनेट अध्यक्ष व संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. श्याम बिहारी द्विवेदी, प्रो. इंद्रजीत सिन्हा, प्रो. अनुराग ओहरी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव करेंगे।


थ्रोम्बोसिस पर शोध के लिए बीएचयू के युवा वैज्ञानिक को मुंबई में मिला पुरस्कार
आईएमएस बीएचयू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. सुशील एन. चौरसिया को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ई-लाइफ में प्रकाशित उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए टीसीएस-2024 सर्वश्रेष्ठ प्रकाशित पेपर पुरस्कार से नवाजा गया है। डॉ. चौरसिया का शोध थ्रोम्बोसिस या रक्त वाहिकाओं में रक्त के थक्के बनने को रोकने के लिए नए एंटी-प्लेटलेट थेरेप्यूटिक्स की खोज में प्रगति पर केंद्रित है।

यह दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी घातक बीमारियों जूझ रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने अपना शोध कार्य जैव रसायन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. देबब्रत दास के मार्गदर्शन में किया है। डॉ. मोहम्मद एखलाक, डॉ. गीता कुशवाहा और विपिन सिंह ने इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 19 अक्तूबर को एसीटीआरईसी टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई में आयोजित द साइटोमेट्री सोसाइटी (इंडिया) की 16वीं वार्षिक बैठक के दौरान डॉ. सुशील चौरसिया को प्रमाणपत्र और 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। 


नव नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति का बीएचयू में सम्मान
बीएचयू के पालि और बौद्ध अध्ययन विभाग की ओर से प्रो. सिद्धार्थ सिंह को नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय में कुलपति बनने के बाद सम्मानित किया गया। प्रो. सिंह का कार्यकाल पांच साल का होगा। आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, छात्रों ने पुष्पगुच्छ और उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। प्रो. सिंह पालि विभाग से कुलपति के पद पर नियुक्त होने वाले पहले प्रोफेसर हैं। इस दौरान प्रो. लालजी, प्रो. ज्योति रोहिला, डॉ. राना, डॉ. बुद्धघोष, डॉ. बालेश्वर यादव मौजूद रहे। 

मानव चेतना के श्रेष्ठ पुरुष थे एस अतिबल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एस अतिबल का फोटो पत्रकारिता में योगदान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा कि एस अतिबल मानव चेतना के श्रेष्ठ पुरुष थे। वह धर्म, संप्रदाय, ऊंच-नीच आदि के भेदभाव से परे थे।  वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि अतिबल के आज समाचार पत्र से जुड़ने के बाद पहली बार ताजी तस्वीर छपी थी। इस अवसर पर डॉ. दयानंद, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. श्रीराम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। 


आईटीआई में 60 छात्राओं को दिया गया टैबलेट
चौकाघाट स्थित राजकीय आईटीआई में 60 छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि टैबलेट देकर सरकार छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है। प्राचार्या राधिका त्रिपाठी ने कहा कि अब शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है। तकनीकी ज्ञान से शिक्षा ग्रहण करने में टैबलेट से छात्रों को मदद मिल रही है। इस दौरान वीएस राय, रश्मिी त्रिपाठी, ज्ञान भारती आदि मौजूद रहे। संवाद

यूपी बोर्ड के फॉर्म में 12 नवंबर तक करवाएं संशोधन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने फॉर्म में त्रुटियों को सुधार सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि 25 अक्तूबर से 12 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट uppms.edu.in पर संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विषय, नाम, वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो, कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित 10वीं की त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कराया जा सकता है। प्रधानाचार्य इन त्रुटियों को ऑफलाइन संशोधित कर प्रपत्रों को डीआईओएस कार्यालय में 14 नवंबर तक जमा करवा दें। अधिक जानकारी के लिए 9450964432, 0542-2509990 पर संपर्क कर सकते हैं।


पूर्व सांसद अतुल राय को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जाएगा 
मऊ जिले की घोसी लोकसभा से बसपा के पूर्व सांसद अतुल राय को शुक्रवार को शिवपुर स्थित सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जाएगा। यह निर्णय प्रशासनिक आधार पर शासन स्तर से लिया गया है। अतुल राय 27 मई 2024 से कैंट थाने के वर्ष 2011 के गैंगस्टर एक्ट के मामले में सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। सेंट्रल जेल प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतुल राय को फतेहगढ़ कारागार के लिए भेजा जाएगा। अतुल राय मूल रूप से गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का रहने वाला है। 

29 से 31 अक्तूबर तक बिकेंगे पटाखे
दीपावली के मद्देनजर जिले में 29 से 31 अक्तूबर तक पटाखे बिकेंगे। इसके लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने स्कूल-कॉलेजों के खेल मैदान, पार्क और खुले स्थान चिह्नित किए हैं। पटाखा बिक्री के लिए चिह्नित 30 स्थानों की सूची उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को दी है। उनके स्तर से पटाखा बिक्री के स्थानों की सूची पर शनिवार तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा दी गई सूची तीनों जोन के डीसीपी को भेजी गई है। 


लखनऊ इंटरसिटी आज से सुपरफास्ट
लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन शुक्रवार से सुपरफास्ट के रूप में चलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी अभी मेल-एक्सप्रेस है। शुक्रवार से यह बदले नंबर 24203 वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट तथा 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी भी शुक्रवार से 24204 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। ट्रेन की गति बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

अतिरिक्त सर्वे की मांग पर आदेश आज
विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम) की कोर्ट में लाॅर्ड विश्वेश्वरनाथ के वर्ष 1991 के के केस के वादी रहे हरिहर पांडेय के निधन के बाद उनके दो बेटों को पक्षकार बनाने संबंधी निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। इस मामले में हरिहर पांडेय के बेटों की ओर से बहस की गई। अभी बहस जारी है। अगली सुनवाई 25 अक्तूबर को होगी। पक्षकार बनाने की निगरानी अर्जी हरिहर पांडेय के बेटे प्रणय पांडेय और करण शंकर पांडेय की ओर से दाखिल की गई है। 

ज्ञानवापी : निगरानी अर्जी पर बहस जारी
वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से अतिरिक्त सर्वे की मांग की है। अतिरिक्त सर्वे की मांग पर विजय शंकर रस्तोगी अपनी दलील प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी दलील के विरोध में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और सेंट्रल सुन्न वक्फ बोर्ड की ओर से बहस पूरी की जा चुकी है। अगली सुनवाई के लिए मामले में शुक्रवार की तिथि नियत है।


कांग्रेस नेता के खिलाफ कुर्की का नोटिस
न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता की रहने वाली कांग्रेस की नेता रोशनी कुशल जायसवाल को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / द्रुतगामी न्यायालय युगल शंभू की अदालत ने फरार घोषित किया है। अदालत ने मुकदमे के विवेचक को आदेशित किया है कि वह रोशनी के खिलाफ जारी कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस उसके मकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराएं।

प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा समर्थक राजेश सिंह की पत्नी अनु सिंह की तहरीर के आधार पर गत 15 सितंबर को लालपुर पांडेयपुर में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। अनु का आरोप है कि रोशनी अपने पति और 20 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुसी। सभी ने उनके पति, उन्हें और बच्चों को मारा-पीटा। आरोपी घर में तोड़फोड़ करते हुए सोने की चेन और 20 हजार रुपये भी लूट लिए। 

दाना तूफान से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना का असर दोपहर बाद से ही दिखने लगा। शाम को नम हवाओं के चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही दिखी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शुक्रवार को इसका अधिक असर देखने को मिल सकता है। तेज हवा चलने के साथ ही बूंदाबांदी की भी संभावना है। मानसून के सीजन के 10 अक्तूबर को बीतने के बाद से ही मौसम में बदलाव दिख रहा है। ग्रामीण इलाकों में भोर में हल्का कोहरा दिख रहा  है।

अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार को सुबह इस तूफान के बंगाल के समुद्री तटों से टकराने की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से यहां भी शुक्रवार और शनिवार को बादलों की आवाजाही के साथ ही तेज हवाएं चल सकतीं हैं।

बीएचयू के छात्रों ने हिंदी विभाग में जड़ा ताला


बीएचयू में हिंदी विभाग में करीब 40 शोध छात्र-छात्राओं ने सुपरवाइजर न मिलने की वजह से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को छात्रों ने विभाग के चैनल गेट पर ताला बंद कर दिया। इस दौरान कई शिक्षक अंदर थे। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने शिक्षकों को बाहर निकाला। इसके बाद छात्र ताला बंदकर धरने पर बैठ गए। कुलपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 

विभाग में अंदर चैनल गेट के पास बैठकर विरोध करने वाले छात्रों ने बताया कि एक तो बहुत देरी से शोध छात्रों का चयन हुआ। प्रवेश होने के बाद छह माह बाद भी किसी भी छात्र को पंजीकरण प्रपत्र नहीं मिल पा रहा है। शोध के लिए सुपरवाइजर नहीं मिले। 

इससे न तो फेलोशिप मिल पा रही है, न ही हॉस्टल मिल रहा है। इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया गया जा रहा है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News