खबर शहर , एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : मारपीट में घायल युवक की 21 दिन बाद माैत, पाॅक्सो का आरोपी गिरफ्तार – INA

कचौड़ी गली निवासी एक युवक के साथ गत एक नवंबर की रात ईश्वरगंगी पोखरा के समीप मारपीट की गई। युवक की तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे शिवपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। 

चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली का रहने वाला विकास यादव उर्फ विक्की (32) एक नवंबर की रात लगभग 10 बजे ईश्वरगंगी पोखरा निवासी अपने एक परिचित से मिलने जा रहा था। जैतपुरा थाने में दो नवंबर को विकास द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार ईश्वरगंगी पोखरे के समीप वहीं का रहने वाला बच्चा और चौक का सूरज यादव अपने चार साथियों के साथ रॉड और लात-घूसे से वार किया था।
उधर, इस संबंध में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट में युवक को गंभीर चोट नहीं लगी थी। हालांकि मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को युवक की मौत की सूचना मिली तो शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों का कहना है कि हॉर्ट अटैक से युवक की मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर उसके आधार पर . की कार्रवाई की जाएगी।


घर में घुसकर छात्रा के साथ अश्लीलता
चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के समीप किराये पर रहने वाली एक छात्रा के कमरे में घुस कर उसे साथ मारपीट और अश्लील हरकत की गई। मामले को लेकर छात्रा के पूर्व परिचित बरेका निवासी आदित्य वर्मा के खिलाफ चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

छात्रा के अनुसार आदित्य उसके आने-जाने और उसकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी करने लगा था। इसके चलते वह आदित्य से दूरी बना ली थी। इसी वजह से वह उसके कमरे में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकत करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालीगलौज किया। इसके बाद फोटो फ्रेम के शीशे को तोड़कर जान से मारने के लिए दौड़ाया। इस वजह से वह बेहोश हो गई थी। छात्रा के बेहोश होने पर आदित्य उसकाका मोबाइल लेकर सिम फेंक कर चला गया। 

चार दुकानों में तोड़फोड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज 
लंका-संकटमोचन मार्ग स्थित बंधु निवास कटरा की चार दुकानों में बीती रात बाद जेसीबी से तोड़फोड़ की गई। प्रकरण को लेकर दुकानदार अमित कुमार, नरेश अग्रवाल और अमर अग्रवाल की तहरीर पर लंका थाने में मकान मालिक बंधु निवास, संकटमोचन निवासी लाल राजेंद्र शरण सिंह, उनके बेटे लाल सौरभ शरण सिंह और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। किरायेदारों के अनुसार मकान मालिक से दुकानों को खाली कराने का विवाद चल रहा है। विवाद के बीच ही जेसीबी से उनकी दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है। 


बंद मकान और पंचायत भवन से सामान चोरी
परशुरामपुर स्थित एक बंद मकान और कोइरीपुर खुर्द स्थित पंचायत भवन को चोरों ने खंगाल डाला। शुक्रवार को सूचना पाकर सारनाथ और बड़ागांव थाने की पुलिस ने मौका मुआयना किया। सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर मुहल्ला निवासी राधेश्याम पांडेय महाराष्ट्र में बिजली विभाग से अवर अभियंता के पद से सेवानिवृत्त है।

राधेश्याम अपनी पत्नी आशा पांडेय के साथ गत 11 नवंबर को बलिया स्थित अपने गांव गए थे। उधर, बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइरीपुर खुर्द ग्राम पंचायत के सचिव कुमार अवनीश व प्रधान कुसुमांजलि सिंह के अनुसार चोर कंप्यूटर, प्रिंटर और कैमरे, डीवीआर, सीसी कैमरे और कागजात उठा ले गए।

दोस्ती कर घुमाने ले गए, मारपीट कर छीने फोन-अंगूठी
कौआशाह मस्जिद, हड़हा के समीप रहने वाले आर्यन सेठ ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ चौक थाने में मारपीट और आईफोन, अंगूठी व ब्रेसलेट छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्यन सेठ ने पुलिस को बताया कि गत 17 नवंबर को उसके मोबाइल पर आयुष्मान नाम के लड़के का मैसेज आया। दोनों के बीच दोस्ती हुई। 19 नवंबर की शाम आयुष्मान मैसेज कर मिलने के लिए बोला। 20 नवंबर को वह अपना वाहन लेकर जालपा देवी मंदिर के पास आया और कहा कि घूमने चलते हैं।


घाट पर शराब पी रहे लोगों ने युवकों से मारपीट की
बद्रीनारायण घाट पर गंगा किनारे शराब पी रहे आठ लोगों ने पांच युवकों के साथ मारपीट की। घटना के संबंध में आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। हबीबपुरा निवासी रोशन कुमार शाह ने बताया कि उसका भाई सूरज कुमार, चंद्रगुप्त मौर्या और तीन दोस्त अनिल मौर्या, दीपक व राहुल के साथ बद्रीनारायण घाट पर वीडियो रिकार्डिंग करने गया था। वहां सात-आठ लोग घाट पर बैठ कर शराब पी रहे थे। घटना को लेकर नितीश यादव उर्फ डंकी और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

छितौनी के ग्राम प्रधान को मनबढ़ों ने पीटा
भरथरा गांव में मनबढ़ों ने छितौनी के ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। ग्राम प्रधान ने घटना के संबंध में लोहता थाने में तहरीर दी है। ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह मजदूरों से सड़क बनवा रहे थे। उसी दौरान एक पक्ष आया और काम रुकवा दिया। वह भरथरा गांव में चाय की एक दुकान पर थे। चार मनबढ़ों ने उन्हें वही लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में लोहता थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

पाॅक्सो का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
कपसेठी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पॉक्सो के वांछित को गिरफ्तार किया। पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी महिमापुर के रूप में हुई।


मिर्जामुराद थाने में नए थानाध्यक्ष तैनात
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की रात मिर्जामुराद थानाध्यक्ष के पद पर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी को तैनात किया। नई तैनाती से पहले वह रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर अपराध के पद पर तैनात थे। वहीं, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।

करंट से मोर की मौत
मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव में हाईटेंशन तार की जद में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मोर उड़ते हुए विद्युत तार के संपर्क में आ गया। क्षेत्रीय दादा ठाकुर की सूचना पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अंडरपास के नीचे अतिक्रमण से लगा भीषण जाम
कछवा रोड बाजार स्थित अंडरपास के नीचे शुक्रवार की दोपहर 2:45 बजे से 4:15 तक वाराणसी एवं प्रयागराज के साथ बाबतपुर व चुनार मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी। स्कूल बस और एंबलेंस भी जाम में फंसी। अंडरपास के नीचे अतिक्रमण व प्रयागराज एवं वाराणसी जाने वाले सर्विस मार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड के संचालन होने के चलते वाहन फंसे रहे। 


अपहरण के प्रयास के मामले में आरोपी को मिली जमानत
विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने डाफी टोल प्लाजा पर मारपीट, ललकारने, अपहरण व हत्या करने के प्रयास और फायरिंग के मामले में आरोपी को जमानत दे दी। अदालत ने फुलवरिया, कुम्हारपुर निवासी आरोपी मदन गोपाल यादव को 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार रोहनिया थाने के बेटावर निवासी ईंट भट्ठा संचालक सर्वेश तिवारी ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 6 जुलाई 2017 की शाम वह अपने वाहन से रामनगर से घर वापस जा रहे थे। डाफी टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले वाहन को ओवरटेक कर रोक दिया।

आरोपी को मिली जमानत
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन लूटने के मामले में आरोपी को कोर्ट से राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तृतीय) सपना शुक्ला की अदालत ने गंगापुर, रोहनिया निवासी आरोपी राकेश चौहान को 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।

शमन शुल्क जमा न करने वालों पर होगी कार्रवाई
वीडीए में शुक्रवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने मानचित्रों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी कि स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। सील मामलों की जांच करें और बेसमेंट को खाली कराते हुए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। 

शिवपुर और सिकरौल में 3.26 लाख शमन शुल्क जमा कराया गया है। अप्रैल से अब तक कुल 4.98 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। यहां 51 बकायेदारों पर 1.36 करोड़ रुपये बकाया है। सारनाथ, जैतपुरा, आदमपुर में 5.43 लाख जमा कराया गया है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 6.20 करोड़ रुपये जमा हुए। यहां 86 बकायेदारों पर  2.74 करोड़ रुपये बकाया है। जिसे 15 दिन में जमा कराने का निर्देश दिया।


सर्तकता विभाग को शीघ्र निपटाने होंगे मामले
बरेका में दो दिवसीय क्षेत्रीय निष्पादन समीक्षा बैठक में सतर्कता विभाग में सुधार, नवाचार और कार्यपद्धति में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया गया। समाधान और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए ठोस सुझाव पेश किए।

सतर्कता निदेशालय रेलवे बोर्ड की ओर से आयोजित बैठक की अध्यक्षता में रेलवे बोर्ड प्रमुख कार्यकारी निदेशक (सतर्कता) डीके सिंह ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सतर्कता मामलों को शीघ्र निपटाने को कहा। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर-पूर्व रेलवे, पूर्व-मध्य रेलवे, आरडीएसओ, कोर और बरेका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन में मुख्य सतर्कता अधिकारी, बरेका ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

मोबाइल छीन कर भागे बदमाश, महिला घायल
तिलमापुर स्थित रंगीलदास चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक का मोबाइल छीन लिए। इस दौरान एक महिला के पैर में चोट लग गई। परिजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तिलमापुर स्थित रंगीलदास चौराहे के पास एक लॉन में रात बारात आई थी। भोजन करके तिलमापुर निवासी राजेंद्र राजभर बाहर निकल रहे थे।

उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश राजेंद्र का मोबाइल छीन कर भागे। भागने के चक्कर में बदमाशों ने बाइक पर बैठ रही महिला को धक्का दे दिया। बदमाशों के धक्के से हुकुलगंज की श्रद्धा सिंह गिर कर घायल हो गई। बदमाशों की बाइक को लोगों ने पकड़ लिया। 


पुलिस आयुक्त कार्यालय पर भाजपाइयों ने दिया धरना
पुलिस आयुक्त कार्यालय पर रामनगर से आए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। भाजपा युवा मोर्चा के रजत जायसवाल ने कहा कि रामनगर थाने की पुलिस साथी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस अफसरों को साक्ष्य देकर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके सामने से ही पुलिस आयुक्त निकल गए, लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी। 

नहीं रहे जय हिंद क्लब को चैंपियन बनाने वाले जयश्री 
बरेका खेलकूद संघ के संबंधित फुटबॉल टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी जयश्री प्रसाद का निधन बीती देर रात हेरिटेज अस्पताल में हो गया। अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। शुक्रवार को बरेका स्टेडियम में शोकसभा हुई। सदस्यों ने बताया कि जयश्री प्रसाद अखिल भारतीय अंतर रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप में लगातार बरेका टीम से खेल चुके हैं। लीग मैच में वह जय हिंद क्लब को चैंपियन बना चुके हैं। खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी। 


आरपीएफ जवान की हॉर्ट अटैक से मौत
बरेका में तैनात आरपीएफ के जवान मनोज कुमार (43) का हॉर्ट अटैक से निधन हो गया। मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के चंदेरू चौकता निवासी मनोज कुमार अचानक अचेत हो गए। तुरंत उन्हें बरेका स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

188.88 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शुक्रवार को लोहता क्षेत्र में 188.88 लाख की लागत से 23 नवीन कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि रोहनिया विधानसभा के विकास से हर क्षेत्र सडकों से जुड़ जाएगा। 10 करोड़ रुपये के इंटरलॉकिंग का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह उसे भी शुरू कर दिया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, राजेंद्र पटेल, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, रामेश्वर विपिन पांडेय, पंकज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

मनोज सिन्हा ने पूर्व विधायक का जाना हाल
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना हास्पिटल पहुंचे। यहां आईसीयू वार्ड में कई दिनों से भर्ती भाजपा के वरिष्ठ नेता व शहर दक्षिणी से सात बार के विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी दादा का हाल जाना। चिकित्सकों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 85 वर्षीय श्यामदेव राय चौधरी दादा 1989 से 2017 तक सात बार वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। 


भगवान की तस्वीर लगाने पर रोक की मांग
लंका क्षेत्र में स्वच्छता के लिए दीवारों पर भगवान की तस्वीर लगाने पर बीएचयू के छात्रों ने आपत्ति जताई है। लंका थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र के साथ आपत्तिजनक फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए। छात्रों ने कहा कि स्वच्छता का पालन सुनिश्चित करने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीर लगाई जा रही है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इस दौरान छात्र नेता सुयोग्य राय, विनीत उपाध्याय, सुनील यादव, दिवाकर समेत कई छात्र शामिल रहे। 

छह माह तक के नवजात को कराएं स्तनपान
अदाणी फाउंडेशन की ओर से अदाणी विल्मर फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत शहरी मलिन बस्तियों में कार्यक्रम के जरिये लोगों को जागरूक किया गया। महिला और बाल विकास परियोजना की क्षेत्रीय पर्यवेक्षक गुड़िया सिंह और पुनीता सिंह ने जन्म से छह माह तक बच्चों को स्तनपान कराने की शपथ दिलाई। 200 के अधिक शिशुओं को नवजात किट दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सीमा सिंह, सुपोषण अधिकारी ममता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी, कमला देवी, विमला भारती, प्रेमलता, अर्चना आदि मौजूद रहीं। 

महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। चितरंजन पार्क से गोदौलिया, गिरजाघर, नई सड़क, घुघरानी गली होते हुए दशाश्वमेध के बीच पर्चे बाटे। प्रदर्शन में जिला सचिव अनिल कुमार सिंह, सीटू के जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, बुनकर दस्तकार मोर्चा के जिला सचिव मोबिन अहमद, इम्तियाज अहमद, शुभम आदि शामिल रहे। 


डीआरएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
वाराणसी। कोहरे में सुरक्षित रेल सफर को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को वाराणसी सिटी-छपरा रेलखंड का निरीक्षण किया। सेक्शन के सिग्नलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इस खंड पर संरक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। 

सांख्यिकी के इस्तेमाल से बेहतर इलाज
बीएचयू में मेडिकल सेक्टर और सांख्यिकी के व्यावहारिक उपयोग को लेकर चल रहे कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन जेनेटिक्स और मेडिकल सेक्टर के 500 एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया। एम्स के पूर्व सीनियर प्रो. एसएन द्विवेदी ने बताया कि किसी दवा के रिएक्शन या फायदे का आंकड़ा क्या है, डॉक्टर इसे तुरंत जान लेते हैं। सांख्यिकी मेडिकल सेक्टर में बड़े स्तर पर बदलाव लाई है। हर छोटे-बड़े अस्पतालों में इसका एक सिस्टम तैयार होना चाहिए। 

दिल्ली के अस्पतालों में इसी सिस्टम से बेहतर काम हो रहा है। जीन एक्सपर्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, डॉ. राघव मिश्रा, डॉ. समीर सिंह और डॉ. अख्तर अली ने जेनेटिक्स और जंतु विज्ञान में सांख्यिकी की भूमिका पर अपने अनुभव साझा किए। कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों, डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सांख्यिकी की भूमिका बढ़ गई है। इस दौरान सांख्यिकी क्षेत्र के दिवंगत प्रो. आरएन श्रीवास्तव और सीएम पांडेय को समर्पित पुरस्कार प्रस्तुतियां भी हुईं। 


भारतीय संस्कृति का मूल एक, अभिव्यक्ति अलग
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की क्षेत्रीय शाखा में विशिष्ट व्याख्यान सत्र आयोजित हुआ। बीएचयू के मूर्तिकला विज्ञानी प्रो. मारुतिनंदन तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का मूल एक है, लेकिन अभिव्यक्ति अलग है। हम अलग-अलग विधाओं से संस्कृति की परंपराओं का पालन करते हैं।

जाधवपुर विवि में दर्शन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रद्योत कुमार ने कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में कपिला वात्स्यायन के कामों को नहीं भूला जा सकता। क्षेत्रीय डायरेक्टर डॉ. अभिजीत दीक्षित ने कहा कि चित्त को जो द्रवित कर दे वही कला है। प्राचीन भारतीय कला में अभिव्यक्ति और प्रासंगिकता पर बातें की। 

बीएचयू में लगी बनारसी ब्रोकेड प्रदर्शनी
बीएचयू के भारत कला भवन में बनारस ब्रोकेड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी के साथ ही बनारस: इसके वस्त्रों की कलात्मकता और परंपरा विषय पर सेमिनार भी हुआ। टेक्सटाइल क्लोथिंग एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली (टीसीआरसी), ज्ञान प्रवाह, वाराणसी और आईआईसीडी, जयपुर के एक्सपर्ट ने विचार रखे।

टेक्सटाइल डिजाइनिंग पर कई रिसर्च पेपर पढ़े गए। डॉ. जसमिंदर कौर और डॉ. प्रियंका चंद्रा ने भारत कला भवन के वस्त्र संग्रह और उसकी बुनाई तकनीक से छात्रों को अवगत कराया। भारत कला भवन के उपनिदेशक डॉ. निशांत ने बौद्ध साहित्य और कला में वर्णित वेशभूषा पर विचार रखे। 


लौहपुरुष ने भारत के लोकतंत्र को किया मजबूत
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि एक किसान के पुत्र ने अभाव के प्रभाव में संघर्ष करते हुए भारत के सर्वोच्च पदों को अलंकृत करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया। वह शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबाेधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में 50 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. रवि शंकर पांडेय ने किया। इस दौरान आचार्य रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. रमेश प्रसाद, शिल्पी गुप्ता, प्रो. राजनाथ उपस्थित थे। 

कल काशी के 33 देवालयों में नवाएंगे शीश
काशी को जानने के लिए पौराणिक यात्रा तीर्थायन 24 नवंबर को सुबह सात बजे मैदागिन स्थित गोरखनाथ टीला से निकाली जाएगी। संयोजक डॉ. अवधेश दीक्षित ने बताया कि यात्रा की शुरुआत टीला में विराजमान वृषेश्वर महादेव के दर्शन पूजन और संकल्प के साथ होगी। जबकि समापन महामृत्युंजय महादेव मंदिर में स्थित हनुमान जी के दर्शन से होगा। इस दौरान 33 मंदिरों में दर्शन-पूजन होगा। 


बीएचयू में मनेगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती
बीएचयू में 25 नवंबर को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। कैंपस के स्वतंत्रता भवन सभागार में दोपहर दो बजे से जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। बीएचयू के एससी-एसटी सेल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, कैंपस में 15 नवंबर से ही जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसका समापन 26 नवंबर को होगा। वहीं, 25 को एक भव्य कार्यक्रम होगा। सेल की ओर से अपील की गई है कि सभी छात्र, छात्राएं, कर्मचारी और प्रोफेसर कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

राग मियां तोड़ी में सजा हां रे मन राम…
सुबह ए बनारस के मंच पर डॉ. पंकज शर्मा ने गायन प्रस्तुत किया। गायन का प्रारंभ राग मियां की तोड़ी में विलंबित एकताल में निबद्ध बंदिश हां रे मन राम… से हुआ। इसके बाद द्रुत तीनताल में निबद्ध रचना लंगर कांकरिया जिन मारो… और समापन राग कलावती में निबद्ध भजन मैं तो रमता जोगी राम… से हुआ। तबले पर डॉ. अभिनव और हारमोनियम पर सचिन कुमार ने संगत किया। प्रमाणपत्र डॉ. रत्नेश वर्मा और संचालन देवेंद्र मिश्रा ने किया। 


परमात्मा ने धन दिया है तो दान करना चाहिए
वृंदावन से आए कथावाचक डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कहा कि धन की तीन गति होती है दान, भोग और नाश। उत्तम गति दान होती है। परमात्मा ने धन दिया है तो दान करना चाहिए। अगर हम धन को पुण्य के कार्यों में नहीं लगाएंगे तो लक्ष्मी ज्यादा दिन नहीं रहती। वह शुक्रवार को स्वर्णमयी श्याम मंदिर लक्सा में भागवत कथा का रसपान करा रहे थे। डॉ. संजय ने कहा कि भगवान स्वयं ब्रज में अवतार लेते हैं। नंद बाबा के यहां छह माह तक जन्मोत्सव मनाया गया। दीपक बजाज, उमा बजाज, अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, राजेश तुलस्यान, मदन मोहन पोद्दार, प्रमोद ने किया। 

ट्रेड फेयर युवाओं के लिए अवसर: वीसी
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि ट्रेड फेयर हमारे युवाओं को उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। यह मेला न केवल हमारे छात्रों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह हमारे समाज को भी उनके कौशल और प्रतिभा को पहचानने और उनका समर्थन करने का अवसर प्रदान करता है।

वह विश्वविद्यालय परिसर में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की ओर से आयोजित ट्रेड मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले की संयोजिका प्रो. विधु द्विवेदी ने कहा कि यह मेला हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। मेले में लगे विभिन्न स्टाॅल में कपड़ों और किताबों के स्टॉल के साथ नाश्ते के स्टाल लगे थे। इस दौरान प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. जितेन्द्र कुमार, कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. हीरक कांति चक्रवर्ती, प्रो.राजनाथ, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. अमित कुमार शुक्ल मौजूद रहे।


अमूल क्लीन फ्यूल रैली का बनास डेयरी में स्वागत
अमूल फ्यूल क्लीन कार रैली करखियावं स्थित बनास डेयरी पहुंची। बायो गैस से संचालित कार से आए कर्मचारियों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई। सभी का माल्यार्पण हुआ। श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की उपलब्धियों और सपनों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने अमूल प्लांट का भ्रमण किया। यूनिट हेड अलोकमणि मिश्र ने बनास डेयरी की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया। लखनऊ प्लांट के हेड नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि रैली का मकसद दुग्ध समितियों की विरासत का सम्मान करना है। 

तीन सीनियर प्रोफेसरों को सीएनआर राव अवाॅर्ड
बीएचयू में बीते तीन साल में बेहतर रिसर्च करने के लिए तीन प्रोफेसरों को सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। सत्र 2022-2023 के लिए भौतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो. भवानी प्रसाद मंडल, सत्र 2023-24 में केमिस्ट्री केे हेड प्रो. कृष्णा नंद सिंह और यत्र 2024-25 के लिए बायो टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के कोआर्डिनेटर प्रो. प्रत्युश शुक्ला को ये पुरस्कार दिया जाएगा। 

भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध रसायनशास्त्री प्रो. सीएनआर रॉव ने एमएससी की शिक्षा बीएचयू से ही ली थी। 2017 में बीएचयू के 99वें दीक्षांत समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया था। इसी के बाद सीएनआर रॉव एजुकेशन फाउंडेशन अवार्ड फॉर एक्सीलेेंस इन रिसर्च के नाम से ये अवॉर्ड शुरू किया गया। प्रोफेसर को 15 हजार दिए जाते हैं। 


साइकोलॉजी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट का सम्मान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्वास्थ्य मनोविज्ञान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। पहले दिन कुल 75 शोध पत्र  प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आईं फॉरेंसिक साइंटिस्ट डॉ. एसएल वाया को लाइफटाइम अचीवमेंट और आईकॉन इन मेंटल हेल्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

वहीं, साइकोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. संजीव साहनी को अनीता मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड दिया गया। डॉ. संजीव साहनी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रभाव डालता है। समस्याओं को दूर करने में भी मानसिक स्वास्थ्य का ही रोल है। ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। 

डॉ. राजेश को मिला वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार
बीएचयू के वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार शर्मा को वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित 5वें विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन में पर्यावरण विज्ञान और विकास संघ की ओर से उन्हें ये अवॉर्ड पर्यावरण सुरक्षा और बायोरेमेडिएशन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया।

डॉ. शर्मा बीएचयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वो जीबीपी-एनआईएचई, अल्मोड़ा के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक भी रह चुके हैं। उन्होंने विशेष तौर पर पर्यावरणीय स्थिरता और टिकाऊ कृषि पर कई शोध किए हैं। उन्हें ये सम्मान एनजीटी के सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने दिया। उनके साथ डॉ. अनिल प्रकाश जोशी भी मंच पर मौजूद रहे। 


यूपी कॉलेज में हुई इंटर फैकल्टी हिंदी डिबेट
यूपी कॉलेज का 115वां संस्थापन समारोह मनाया गया। राजर्षि सेमिनार हॉल में मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी आरके सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इंटर फैकल्टी हिंदी डिबेट हुआ। छात्र और ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं। तीसरी प्रतियोगिता अंग्रेजी वाद-विवाद की हुई। छात्र और छात्राओं ने सोशल मीडिया के सकारात्मक इस्तेमाल और उसके फायदों पर एक-दूसरे के पक्ष और विपक्ष में बातें की। 

18 घंटे देरी से पहुंची विभूति एक्सप्रेस
कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। काशी विश्वनाथ 12 घंटे, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 18 घंटे, आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 14 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 12.30 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटे, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 8.30 घंटे, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 8 घंटे, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 3.40 घंटे देरी से गुजरीं। 


ट्रेनों की लेटलतीफी से बढ़ा रोडवेज पर दबाव
पिछले 10 दिनों से ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते रोडवेज बस स्टेशन कैंट पर यात्रियों का दबाव बढ़ा है। गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और बलिया रूट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एसी और नॉन एसी बसें पूरी क्षमता के साथ रूटों पर चल रही हैं।रोडवेज अधिकारियों के अनुसार आगरा, नई दिल्ली, मुंबई और पंजाब की ट्रेनें आए दिन 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं। 

ठंड में बढ़ गई ई-बसों की मांग
शहर में संचालित ई-बसों की मांग ठंड आते ही बढ़ गई हैं। यात्री ई-बसों से ही सफर करना पसंद कर रहे हैं। वैवाहिक लग्न और अन्य स्थानों पर जाने के लिए शहर में ई-बसें ही कर रहे हैं। मांग को देखते हुए एक और ई-बस सिटी के बेड़े में जुड़ी है। अब इनकी संख्या 51 हो चुकी है। 

वीडीए ने अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा
वीडीए की टीम ने अवैध निर्माण सील किया। भेलूपुर वार्ड में राहुल सिंह और अन्य की ओर से कबीर नगर काॅलोनी जेआरएस मार्ग में दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। इसे सील कर भेलूपुर पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी अवर अभियंता राकेश सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की गई। साथ ही भेलूपुर वार्ड में पांच अवैध निर्माण सील किए। 


बेसमेंट की खोदाई से पहले लेनी होगी खनन विभाग से अनुमति
शहर में भवन निर्माण के लिए वीडीए से अनुमति लेने वाले बेसमेंट के नाम पर जबरदस्त खोदाई कर रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने तय किया है कि यदि बेसमेंट का निर्माण करा रहे हैं और अधिक खोदाई कर रहे हैं तो उन्हें खनन विभाग से भी अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों भेलूपुर में बेसमेंट के नाम पर हुई खोदाई के चक्कर में एक मजदूर की जान चली गई थी। जांच में पता चला कि वीडीए से नक्शा पास कराने के बाद वह निर्माण करा रहा था लेकिन खनन विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी। 

इसके बाद काफी हो हल्ला मचा था। इस मामले में प्रशासन, वीडीए, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। उस दौरान यह तय हुआ कि यदि कोई बेसमेंट के लिए खोदाई करे तो खनन विभाग से अनापत्ति ले ले। उधर एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आवश्यकता से अधिक बेसमेंट के लिए खोदाई करता है तो उसे खनन विभाग से अनुमति लेनी होगी। केवल वीडीए से अनुमति लेकर सामान्य खोदाई कर सकते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News