खबर शहर , एटा न्यूज: सकीट में परचून के गोदाम में लगी आग, लोगों ने बाहर निकाला सामान…फिर भी जल गया हजारों का माल – INA
Table of Contents
एटा के सकीट में परचून की दुकान के गोदाम में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गई। देखते ही देखते दर्जनो की संख्या में मौके पर लोग पहुंच गए। गोदाम के सामान को सुरक्षित निकालने में लोग जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।
नगर के पीपल अड्डा स्थिति अन्नू वार्ष्णेय की दुकान है। मोहल्ला खरा में उनका गोदाम है। 31 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग लगने की खबर सुन दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। गोदाम के सामान को सुरक्षित निकालने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण क्या रहे फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।