खबर शहर , ऑटो शोरूम से चोरी: पुराना नौकर निकला चोर, साथी संग मिलकर 14 लाख का माल उड़ाया; पुलिस ने दबोचा – INA
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के गोवर्धन चौराहा स्थित माया ऑटो शोरूम में 21 सितंबर की रात को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को माल समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी की तलाश है। पुलिस ने ऑटो शोरूम से चोरी हुए ऑटो और 14 लाख रुपये कीमत के ऑटो पार्ट्स भी बरामद कर लिए हैं।
शोरूम से हुई थी 14 लाख की चोरी
21 सितंबर को थाना हाइवे में गुरुकृपा काॅलोनी निवासी रमेश चंद वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र अशोक कुमार के ऑटो शोरूम का ताला तोड़कर चोर एक ऑटो और 14 लाख रुपये के ऑटो पार्ट्स चोरी कर ले गए हैं। घटना के समय उनका पुत्र अशोक कुमार बेंगलुरु गया था और शोरूम की जिम्मेदारी मैनेजर निरंजन के पास थी। 21 सितंबर को वह ताला लगाकर गए, लेकिन सुबह आए तो ताले टूटे हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें –
UP: ठेकेदार के घर डकैती करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई मुठभेड़; सोने के कुंडल और नकदी भी बरामद
सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी
आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दो युवक ऑटो में ऑटो पार्ट्स ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने चोर की पहचान कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि चोर शोरूम में पांच साल पहले नौकरी करने वाला खामनी निवासी महावीर सिंह निकला। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे बुधवार रात को रोमेक्स स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया।