खबर शहर , करवा चौथ पर उजड़ गया सुहाग: पूजन के लिए पत्नी कर रही थी तैयार, तभी आई पति की मौत की खबर; मचा कोहराम – INA

मथुरा के बलदेव में करवा चौथ के दिन ही पत्नी का सुहाग उजड़ गया। पत्नी घर पर व्रत रखकर करवा चौथ पूजा की तैयारी कर रही थी, इसी बीच पति की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।