खबर शहर , काजू की बर्फी में कीड़े: आगरा के इस प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार का लाइसेंस हुआ निलंबित, दिवाली पर हुई थी शिकायत – INA

Table of Contents

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में कमला नगर स्थित श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार की मिठाई घटिया और सेहत के लिए असुरक्षित निकली हैं। काजू टूटा बर्फी में कीड़े मिले। अन्य मिठाई में तय मानक से अधिक रंग पाया गया। इस पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बीते 5 नवंबर को कमला नगर स्थित श्री मोरमुकुट मिष्ठान से मिल्क केक, केसर बर्फी, बूंदी लड्डू, काजू टूटा बर्फी, स्ट्राबेरी मिठाई के नमूने लिए थे। जांच में काजू टूटा बर्फी में जिंदा और मरे हुए कीड़े मिले हैं। ये खाने योग्य नहीं है। मिल्क केक में वसा की मात्रा कम मिली। ये अधोमानक है। केसर बर्फी, बूंदी लड्डू और स्ट्राबेरी मिठाई में तय मानक से ज्यादा रंग इस्तेमाल किया था। जांच में ये अधोमानक और असुरक्षित बताए हैं। दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि मानक अधिनियम 2006 के तहत केस दर्ज कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  
UP: पर्यटक  दंपती की लापता कुतिया खोजने वाले को अब 50 हजार का इनाम, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

 


425 किलो मिठाई खराब मिलने की थी शिकायत
फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल प्रशासन ने कमला नगर स्थित श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार से दिवाली के लिए 28 अक्तूबर को 55 किलो और 30 अक्तूबर को 370 किलो मिठाई खरीदी थी। मिठाई में फफूंद मिलने पर अस्पताल मैनेजर घमंडी सिंह ने विक्रेता और एफएसडीए से शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें –  UP: महिला सिपाही के एक थप्पड़ ने निलंबित करा दिए छह पुलिसकर्मी, मामला कुछ ऐसा…जानकर अधिकारी भी रह गए सन्न

 


सवाल उठने पर तीन दिन में हुई जांच
श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार की शिकायत मिलने पर जांच के लिए टीम देर से भेजने पर सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी की भूमिका संदिग्ध मिली। उन पर सवाल उठने लगे थे। इस पर प्रशासन ने जांच कराते हुए 5 नवंबर को 5 मिठाइयों के नमूने लिए। प्राथमिकता पर आगरा स्थित लैब में जांच कराई। एफएसडीए में पहली बार महज तीन दिन में रिपोर्ट आई है।

ये भी पढ़ें –  जल का संकट: आज पूरे दिन नहीं मिलेगा आधे शहर को पानी, टैंकर से आपूर्ति के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

 


सरसों तेल में रंग और धनिया में मिलावट
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि ताराचंद जनरल स्टोर ईदगाह से 28 अगस्त को लिए सरसों तेल का नमूना भी असुरक्षित मिला। इसमें सिंथेटिक रंग पाया गया। शहीद नगर स्थित अल अलीम रेस्तरां से 2 सितंबर को लिए चिकन बिरयानी में भी सिंथेटिक रंग मिलने पर इसे असुरक्षित बताया है। खोआमंडी से लज्जाराम की डलिया से 16 अगस्त को लिया नमूना भी घटिया और असुरक्षित है। इसमें स्टार्च पाया गया। जगनेर के बालमुकुंद की दुकान से 15 मई को लिए घनिया पाउडर के नमूने भी असुरक्षित पाए गए। इसमें नमी थी और रंग पाया गया है। फतेहाबाद जगराजपुर के पीयूष शर्मा की डेयरी से खोआ का नमूना भी फेल हो गया है। इसमें भी स्टार्च मिला, वसा की मात्रा कम थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News